BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

युनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा फ्रेशर पार्टी " रुबरू 2K22 " का आयोजन किया गया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
 नॉलेज पार्क-3 स्थित युनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा फ्रेशर पार्टी " रुबरू 2K22 "  का आयोजन किया गया । इस दौरान छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रत्येक डिपार्टमेंट (बी. बी. ए, बी. सी. ए, बी. ए. जे. एम.सी, बी. ए. एल. एल. बी, एम. बी. ए ) के अन्तर्गत रैंप वॉक, टेलेंट राउंड एवं अनेक परफॉर्मेंस दी गई।  इस अवसर पर यू. जी. आई. ग्रुप, ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन जी.जी गुलाटी एवं यू.सी. ई. आर. के प्रिंसिपल अनिल यादव द्वारा नवीन छात्र और छात्राओं को भविष्य के शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान सभी छात्र और छात्राओं विभिन्न प्रस्तुतियां  (जैसे पुश अप, डांस , सिंगिंग, स्टैंड अप कॉमेडी आदि ) देकर पार्टी में शमा बांध दिया गया । 
इस दौरान मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चुनाव विभिन्न डिपार्टमेंट द्वारा किया जिसमे मिस फ्रेशर एंड मिस्टर फ्रेशर - बी. बी. ए ( खुशबू चौधरी और उदिश कुमार) ; मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर - बी. सी. ए (रितिका और मयंक); मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर - बी. जे. एम. सी (सौम्या और अर्पण); मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर - एम. बी. ए (अंशिका और सौरभ कुमार सिंह); मिस फ्रेशर - बी ए.एल.एल बी (कशिश) आदि चुने गए।
 इस अवसर पर यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा के डा. शिल्पी सिंह, डा. धीरेंद्र सिंह,  दीपक सिंह भदौरिया , मिस मोनिका शर्मा , मिस मानसी सक्सेना,  प्रमोद शर्मा, मिस साक्षी किचलू, रमन कुलश्रेष्ठ  यू.सी.ई.आर के सरोज सर , संजय सिंह एवं अन्य आदि उपस्थित थे।