विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
यूपीसीडा साइट- सी हाउसिंग के वीआइपी ब्लॉक में अमर शहीद धनसिंह कोतवाल के जन्मदिन पर उनके नाम से पार्क का लोकार्पण किया गया। जिसमें दादरी विधायक के पुत्र दीपक नागर तथा डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह के नेतृत्व में महासचिव शेर सिंह भाटी , उपाध्यक्ष जितेंद्र भाटी , संजय मावी , अनिल कुमार दरोगा , प्रमोद भाटी के साथ साथ ला ग्लेशिया, शिवालिक,पैरामाउंट आदि सोसाइटी के लोग भी अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आरडब्लूए टीम से महेश बंसल , प्रशांत तिवारी ,राजवीर सिंह एवं नरेंद्र कसाना ,सीपी सिंह , मनोज भाटी , इंद्राराज सिंह , देवेंद्र भाटी , संजय शर्मा , राठौड़ के साथ सेक्टर के सैकड़ों लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही । राजेंद्र शर्मा द्वारा सभा का संचालन किया गया जिसमें रीता जयसवाल अध्यक्ष आरडब्लूए द्वारा सभी अतिथियों एवं साथियों को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।