BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

उदय गार्डन भट्टा गौतमबुद्ध नगर में आखो के कैंप का आयोजन हुआ

विजन लाइव/ भट्टा
सल्मुदीन सोलंकी सूचना का अधिकार  कार्यकर्ता अझेझा बुजुर्ग  ने फीता  काटकर कैंप का उद्घाटन किया। शिविर में सौरव सुमन आसिफ खुर्रम शुभम कुमार अरबाज और राम शर्मा विद्यार्थी गलगोटिया विश्वविद्यालय नेत्र विभाग आगरा एक्सप्रेसवे हाईवे गौतमबुद्ध नगर न ओपीडी में सहयोग किया। जिसमें 65 ओपीडी हुई वह 20 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चिनहिट किया जिन्को ऑपरेशन हेतू लायन आई हॉस्पिटल कविनगर  गाजियाबाद 27- 11- 2022 को भेजा जाएगा आंखों के निशुल्क दावा का वितरण लाला मुकेश कुमार अग्रवाल मुकेश पैंट अनाज मंडी दनकौर गौतमबुद्ध नगर ने करवाया। उत्कर्ष और निस्वार्थ सेवा देने के लिए ओपीडी में आए सभी विद्यार्थी गलगोटी यूनिवर्सिटी के आए विभाग को प्रमाण पत्र से सम्मनित किया गया। जिसमे पेंशन का भी अयोजन पवन कुमार शर्मा निलोनी गौतमबुद्ध नगर ने किया। जिस्में मास्टर फतेहचंद शर्मा सचिव थसराना मास्टर गौरी दत्त शर्मा सक्का पंडित शंभू दयाल शर्मा दनकौर पंडित ब्रह्मानंद शर्मा एटा वाले केपी सिंह थेकेदार ग्रेटर नोएडा व अन्य अन्य अतिथि शामिल हुऐ।