BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

वनस्थली पब्लिक स्कूल में चल रहे इंटर स्कूल कंपटीशन के दूसरे दिन कई स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा 

वनस्थली पब्लिक स्कूल में चल रहे इंटर स्कूल कंपटीशन के दूसरे दिन कई स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जैसे समरविल, जेपी पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर ,क्वींस कैरेमल, हिलवुड्स अकैडमी, सैनफोर्ट स्कूल, जी डी गोयनका आदि  दो समारोह हुएप् एक्स टमफोर  और योगा ,योगा की तीन श्रेणियों में प्रतियोगिता हुई ग्रुप सी ग्रुप डी और ग्रुप की ग्रुप सी में छोटी कक्षा ग्रुप डी में प्राइमरी सेक्शन और ग्रुप ई में सेकेंडरी सेक्शन ग्रुप सी में भी सबसे पहले विजई रहा वनस्थली पब्लिक स्कूल दूसरा स्थान जेपी ने पाया और तीसरा मिला समरविल को प् इसी तरह से ग्रुप डी में पहला स्थान जी डी गोयनका को दूसरा जेपी इंटरनेशनल और तीसरा स्थान हिलवुड्स एकेडमी को मिला और इसी के साथ ग्रुप ई में पहला स्थान सैनफोर्ट को दूसरा जेपी स्कूल को और तीसरा वनस्थली को गया प्इसी तरह एक्स टमफोर ग्रुप डी में पहला स्थान समरविल को मिला और ग्रुप ई में पहला स्थान कौशल्या वर्ल्ड स्कूल को मिला इसी तरह से होने वाली प्रतियोगिता को स्कूल प्रबंधक और प्रधान अध्यापिका श्रीमती सना जैन ने हर्ष से आगे बढ़ाया