BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोण गौशाला समिति के तत्वाधान में छठवां गोपाष्टमी महोत्सव आगामी 1 नवंबर-2022, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा

 

>

श्री द्रोण गौशाला समिति के तत्वाधान में छठवां गोपाष्टमी महोत्सव आगामी 1 नवंबर-2022, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा

गोपाष्टमी महापर्व के मौके पर श्री द्रोण गौशाला से लेकर पूरे नगर में गौ माता की शोभा यात्रा निकाली जाएगी तत्पश्चात ब्रज का महारास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा- श्री द्रोण गौशाला समिति

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दनकौर में इस बार भी गोपाष्टमी महापर्व मनाया जा रहा है। श्री द्रोण गौशाला समिति के तत्वाधान छठवां गोपाष्टमी महोत्सव आगामी 1 नवंबर-2022, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। गोपाष्टमी महापर्व के मौके पर श्री द्रोण गौशाला से लेकर पूरे नगर में गौ माता की शोभा यात्रा निकाली जाएगी तत्पश्चात ब्रज का महारास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज रविवार को श्री द्रोण गौशाला समिति स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोपाष्टमी महोत्सव  कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए श्री द्रोण गौशाला समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार मांगलिक ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी गोपाष्टमी महोत्सव पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष, गोपाष्टमी संवत 2079 पर्व का महत्व है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने गउमाता चारण लीला शुरू की थी। कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन मां यशोदा ने भगवान श्री कृष्ण को पहली बार गउमाता चराने के लिए वन भेजा था। इसलिए इस दिन गउमाता और ग्वालों एवं भगवान श्री कृष्ण का पूजन करने का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि गोपाष्टमी महोत्सव के दिन 01 नवंबर-2022, दिन मंगलवार को प्रातः 07 बजे हवन, 8.30 बजे गउमाता पूजन और 9 बजे से प्रभात फेरी तथा प्रभात फेरी के उपरांत प्रसाद वितरित होगा फिर 2 बजे से भजन संध्या हरि इच्छा तक होगी। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक श्री पारस लाडला जी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 

>
>

उन्होंने कहा कि गउमाता की शोभा यात्रा यानी परिक्रमा मार्ग में गउमाता का पूजन करें और गउ माताओं के लिए चौकर,खल, आटा, गेंहू, गुड, बाजरा आदि दान देकर धर्म लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि गोपाष्टमी महोसत्व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सासंद गौतमबुद्धनगर डा0 महेश शर्मा करेंगे। जब कि मुख्य अतिथि के तौर पर केंट आरओ सिस्टम के संस्थापक प्रबंधक निदेशक महेश गुप्ता उपस्थित रहेंगे। जब कि विशिष्ठ अतिथि के रूप में जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र सिंह भाटी, पूर्व केबिनेट मंत्री वेदराम भाटी और स्वदेशी सिविल इन्फ्रास्टकचर प्रा0 लि0 के संस्थापक अध्यक्ष प्रबंधक निदेशक राम अवतार गोयल सम्मलित होंगे। अतिविशिष्ठ अतिथि के तौर पर मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर तेज प्रताप मिश्रा और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर डा0 निखिल वार्ष्णेय भी उपस्थित रहेंगें। श्री द्रोण गौशाला समिति के सदस्य संदीप जैन ने इस मौके पर कहा कि सीएम योगी का दौरा गौतमबुद्धनगर में कल दिनांक 31 अक्टूबर-2022 से हो रहा है। सीएम योगी स्वयं एक बडे गौसेवक है, दनकौर की गौशाला जिले की एक बडी और पुरानी गौशाला है। गोपाष्टमी महोत्सव पर यदि सीएम योगी दनकौर में आए तो यह यहां के लिए गौरवपूर्ण क्षण होगा इसलिए श्री द्रोण गौशाला समिति के द्वारा भरसक प्रसास किया जाए कि सीएम इस गोपाष्टमी महोत्सव में शामिल होकर भक्तगणों को अनुगहित करें। इस मौके पर पत्रकार वार्ता में श्री द्रोण गौशाला समिति के उपाध्यक्ष मोहित गर्ग, उपप्रबंधक संजीव मांगलिक, सदस्यों में सुशील बाबा, संदीप जैन आमांत्रित सदस्य प्रदीप गर्ग, संरक्षक ओमप्रकाश गोयल और अशोक गोयल आदि उपस्थित रहे।