BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौ तस्करों के खिलाफ कडी कार्यवाही किए जाने को लेकर पुलिस को सम्मानित किया गया

 

>

 

>

एसीपी बृजनंदन राय, दनकौर कोतवाल राधारमण, फ़ॉर्मूला चौकी इंचार्ज विकास बालियान एवं पुलिस कर्मियों का फूलमाला पहना कर उत्साह वर्धन किया

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

शिव सेना के कार्यकताओ ने युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर के नेतृत्व में गौ तस्करों के खिलाफ कडी कार्यवाही किए जाने को लेकर एसीपी बृजनंदन राय, दनकौर कोतवाल राधारमण, फ़ॉर्मूला चौकी इंचार्ज विकास बालियान एवं अन्य साथी पुलिस कर्मियों का फूलमाला पहना सम्मान और उत्साह वर्धन किया। युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर ने बताया कि तीन दिन पहले अट्टा फतेपुर के जंगल मे गौकशी कर रहें गौ तस्करां से दनकौर पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दो  गौ तस्करो के पैर में गोली लगी थी। दनकौर कोतवाली पुलिस के इस साहसिक कार्य के लिए एसीपी ऑफिस इकोटेक पहुंच एसीपी बृजनंदन राय, दनकौर कोतवाल राधारमण, फ़ॉर्मूला चौकी इंचार्ज विकास बालियान एवं अन्य साथी पुलिस कर्मियों का फूलमाला पहना सम्मान और उत्साह वर्धन किया गया है।

>

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य के लिये दनकौर पुलिस बधाई एवं सम्मान की हकदार हैं ओर में यह उम्मीद करता हूं कि ऐसा जघन्य अपराध करने वालो के विरुद्ध आगे भी ऐसी ही कठोर कार्यवाही होगी।  इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर, अनूप चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गौरव नागर, नगर अध्यक्ष गोविंदा नागर और सरवन अवाना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।