BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शिक्षको ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु गौतमबुद्धनगर कलैक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

 

>
>

  पुरानी पेंशन सरकार ने बहाल नहीं की तो शिक्षक सड़क से लेकर संसद तक करेंगे आन्दोलनःनरेश कौशिक

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य लम्बित मांगों को लेकर नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/जिलामंत्री के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर सैकड़ों शिक्षक/कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराने के लिए धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए प्रांतीय ऑडिटर/जिलामंत्री  नरेश कौशिक ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों के लिए बुढ़ापे की लाठी हैं, पेंशन शिक्षकों का जायज हक हैं, जिसे शिक्षक लेकर रहेंगे। नवीन पेशन योजना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए लाभकारी नहीं है जिस कारण शिक्षक इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगें। देश के 24 राज्यों के सभी जिला मुख्यालयों पर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में आन्दोलन सुशील पांडेय प्रान्तीय अध्यक्ष् और  सचिव उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले लखनऊ की सड़कों पर लाखों की संख्या में शिक्षक 15 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन/ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

>
>

अगर सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी तो 30 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आन्दोलन होगा। संजीव शर्मा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा पुरानी पेंशन योजना का हल होने तक आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर घनानंद शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, परवेज आलम, संजीव शर्मा, नीरज चौबे, बृजेश कुमार, महेश कुमार वशिष्ठ, मुकेश वत्स, कल्पना शर्मा, सतपाल भाटी, बृजेश कुमार, पार्वती रानी, अलका, उपासना वर्मा,दोरेन्दर राणा, सुनील भाटी, राजीव कुमार, सतेंद्र भाटी,गंगा राम शर्मा, सीमा शर्मा,मौहम्मद आसिफ,मौहम्मद जब्बार, महेश कुमार,हलीम अख्तर जीलानी, मोहित कुमार,संजय मौर्य,मोइनुद्दीन,मदन यादव,रेनू शर्मा,वंदना तोमर,धर्मराज शर्मा आदि शिक्षिक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।