BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर कसबा में मंदिर की ओर दरवाजा खोले जाने के मामले में विवाद पैदा

 

>
>

विजन लाइव/दनकौर

दनकौर कसबा में मंदिर की ओर दरवाजा खोले जाने के मामले में विवाद पैदा हो रहा है। दनकौर कसबा निवासी कृष्णा गोविल ने नगर पंचायत चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को एक लिखित शिकायत में मंदिर की ओर खोले जा रहे दरवाजा पर ऐतराज जताया है और साथ ही दरवाजा खोलने के आरोपी मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

>
शिकायतकर्ता कृष्णा गोविल ने पत्र में अवगत कराया है कि मोहल्ला लंबा गलियारा दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश में विनोद शर्मा सुपुत्र स्व0 छज्जूराम शर्मा नगर पंचायत दनकौर के अधिकारी से मिलकर अपने मकान में मंदिर की तरफ अवैध दरवाजा खोलना चाहते हैं। यहां तक ही वह विरोध करने पर मरने मारने पर उतारू हो जाते हैं। पत्र में मांग की गई है कि उक्त अवैध दरवाजे को तत्काल बंद कराना अति आवश्यक है। इसलिए इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही अमल में लाई जावे।