>
गुर्जर संघर्ष समिति की, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में मंगलवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपील
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन में गौतमबुद्धनगर से सैकडों की संख्या में लोग राजस्थान जाएंगे। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रमुख कर्नल किरोडी सिंह बैंसला का निधन गत 31 मार्च-2022 हो गया था, आगामी 12 सितंबर-2020 को गुर्जरों के पवित्र नगरी पुष्कर जी में उनका अस्थि विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होगा। गुर्जर संघर्ष समिति ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में मंगलवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपील की है कि गौतमबुद्धनगर से भी सैकडों की संख्या में लोग कर्नल किरोडी बैंसला के अस्थि विर्सजन कार्यक्रम में पहुंचे। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने कहा कि राजस्थान और पूरे देश में गुर्जरों में शैक्षिक और सामाजिक सुधारों में क्रांति लाने वाले सदी के महापुरूष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला का देहांत 31 मार्च-2022 को हो गया था।
>अब गुर्जर समाज की एकता और कर्नल बैंसला के मान सम्मान में उनकी अस्थि कलश यात्रा विसर्जन कार्यक्रम 12 सितंबर-2022 को गुर्जरों के पवित्र नगरी पुष्कर जी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि पुष्कर जी में 52 घाटों पर कर्नल बैंसला की अस्थि विसर्जन के लिए करीब 8 लाख लोग अंतिम आहूति देने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्हांंने कहा कि अस्थि विसर्जन कार्यक्रम की श्रंखला में 11 सितंबर-2022 को पूरे राजस्थान में दिन और रात लोक संस्कृति के प्रोग्राम चलेंंगे। इस मौके पर पत्रकार वार्ता में धर्मवीर कालका, डा0 विक्रम सिंह राजस्थान, भीम सिंह भाटी, राजेश भाटी, प्रदीप भाटी, रामकुमार नागर, बिन्नी प्रधान पाली आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।