BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यूपीसीएल बिजली विभाग के जेई व संविदा कर्मचारियों ने महिलाओं के साथ की अभद्रता किसान एकता संघ के कार्यकर्ता ने दर्ज कराया मुकदमा


विजन लाइव/ दनकौर 
बीती रात दनकौर कस्बे के प्रेमपुरी मोहल्ले में यूपीपीसीएल दनकौर जेई व संविदा कर्मी राजेंद्र और लगभग 8 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिजली चेकिंग के नाम पर महिलाओं के साथ अभद्रता की विरोध करने पर मारपीट की गई जिसकी सूचना किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान को हुई तत्काल प्रभाव से किसान एकता संघ संगठन की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में रात्रि के समय में ही दनकौर थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए संगठन के प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया रात्रि के समय में यूपीसीएल बिना किसी सूचना के जबरदस्ती घर में घुसकर बिजली चेकिंग के नाम पर महिलाओं के साथ जो अभद्रता की गई है किसान एकता संघ संगठन सदैव गरीब किसान मजदूर दबे कुचले शोषित और वंचित लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं मुकदमा दर्ज करवाने के पश्चात आला अधिकारियों के आश्वासन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के आवाहन पर धरना स्थगित किया गया यदि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तो हमारा संघर्ष अन्याय के खिलाफ जारी रहेगा इस मौके पर सोरन प्रधान,‌रमेंश कसाना, अखिलेश प्रधान,अजीत नागर, मोहनपाल नागर,सतीश कनारसी,अरविंद सेक्रेटरी, उम्मेद एडवोकेट, मनोज नागर, ओमवीर समसपुर, विक्रम नागर,ओमवीर प्रधान, ‌बिट्टू नागर, रवि नागर, डॉ‌ जाफर, विदेश नागर, आशु‌ ‌अट्टा,सुभाष भाटी,सलीम, अनीश त्यागी, सरवर, जॉनी,शौकीन, महेश, प्रवेश,दुर्गेश शर्मा सहित हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।