BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी सेक्टर पाई-1, ग्रेटर नोएडाः--- लीला के मंचन की शुरूआत रावण दरबार से हुई, फिर देवासुर संग्राम देख दर्शक रोमांचित हो गए

 

>




 


श्री धार्मिक रामलीला कमेटी सेक्टर पाई-1, ग्रेटर नोएडाः--- लीला के मंचन की शुरूआत रावण दरबार से हुई, फिर देवासुर संग्राम देख दर्शक रोमांचित हो गए

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी का मंच भाजपामय हो जाने से कांग्रेस नेता की बेरूखी

 

>



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा, सेक्टर पाई-1

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में  सेक्टर पाई स्थित रामलीला मैदान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को लीला के मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में  पूर्व मन्त्री नवाब सिंह नागर एवं भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री ठाकुर हरीश सिंह रहे। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी  ने बताया कि लीला के मंचन की शुरूआत रावण दरबार से हुई। इसके उपरांत देवासुर संग्राम का मंचन किया गया,  जिसे देख दर्शक रोमांचित हो गए।  इसके पश्चात राम जन्म का सुन्दर मंचन किया गया।  राम जन्म से अयोध्या में ख़ुशी की लहार दौड़ गई।  सीता जन्म और बाल लीला ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला का मंचन देखने दर्शकों भीड़ उमड़ी


>







इस अवसर पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी, सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर, सतीश भाटी, पंडित प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव  श्रीमती ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली और जितेंद्र भाटी, सुभाष भाटी, योगेंद्र भाटी, जितेंद्र भाटी चूहडपुर,उमेश गौतम,नरेंद्र भाटी, मनोज गुप्ता, रोशनी सिंह, फिरे प्रधान, सतवीर मुखिया, सुनील खारी, गजेंद्र शर्मा, वीरपाल मावी, अरुणा शर्मा, अतुल, आनंद सिंह, ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

रामलीला मंच भाजपामय हो जाने से कांग्रेस नेता की बेरूखी

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई-1 मैदान में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला का मंच भाजपामय हो गया और फिर कांग्रेस नेता की बेरूखी हो गईं। इससे कांग्रेस नेता मंच से नीचे उतर कर चले गए। जब कांग्रेस नेता को बाद में पुकारा गया तो पता चला कि कांग्रेस नेता दूसरी रामलीला मंचन में जा चुके हैं। बुधवार की रात्रि को मंचन से पूर्व पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ। पूजा अर्चना कार्यक्रम में पूर्व सिचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिम क्षेत्र हरीश ठाकुर, उत्तर प्रदेश पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य बिजेंद्र भाटी आदि नेतागण मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों के रूप में मौजूद थे पूजा अर्चना के बाद अतिथियों को पटका पहना और स्मृति चिन्ह भेंट किए जाने का दौर शुरू हुआ। इसी बीच पूर्व में गौतमबुद्धनगर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके अजय चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। मंच संचालन कर रहे एडवोकेट राजकुमार नागर ने कांग्रेस नेता अजय चौधरी का नाम जरूर पुकारा। 

>








कार्यक्रम जैसे जैसे आगे बढता गया कि भाजपा नेताओं की सूची इतनी बढती गई कि पटका पहना और स्मृति चिन्ह भेंट कर और साथ ही मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों द्वारा उद्गार व्यक्त किए जाने में ज्यादा समय लग गया। रही सही कसर बाद में आए दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित और आरएसएस के नेताओं ने भी पूरी कर दी। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का सारा ध्यान इन आरएसएस के नेताओं की ओर केंद्रित हो गया। उधर पिछली पंक्ति में खडे कांग्रेस नेता अजय चौधरी लगातार नजरअंदाज किए जाने की बात को भांप कर मंच से नीचे उतर कर चलते बने। कांग्रेस नेता अजय चौधरी को शहर में चल रही दूसरी रामलीला साईट-4 में अतिथियों की श्रंखला में भाग लेना था। आरएसएस नेताओं के सम्मान और भाषण आदि के बाद जब फुर्सत मिली तो मंच संचालक एडवोकेट राजकुमार नागर ने कांग्रेस नेता अजय चौधरी का नाम पुकारा, तब पता चला कि वह मंच पर नही है।