विजन लाइव /दनकौर
युवा दनकौर में एकत्रित हुए व हाल ही में नोएडा के अंदर एक सोसाइटी ओमेक्स में हुई महिला के साथ अभद्रता पूर्वक घटना जो कि श्रीकांत त्यागी नाम का वीडियो व फोटो के माध्यम से युवाओं को पता चला की जो शख्स महिला को बुरी तरह धमका रहा व धक्का-मुक्की कर रहा है उसका नाम श्रीकांत त्यागी है। घटना के बाद सोसाइटी में घुसे कुछ 12-13 अज्ञात लोग जो कि महिला के परिवार को धमकी देने के उद्देश्य से आए थे। सोसाइटी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर कुछ लोगों ने जनप्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र से डॉ महेश शर्मा को सूचना दी। वह सूचना के आधार पर सोसाइटी में पहुंचे तो पता चला की लोगों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है और सरकार की निंदा हो रही है व सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा व आक्रोश देख कर गौतमबुद्धनगर लोक सभा के सांसद डॉ महेश शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार ने अपने विवेक से ही सभी को समझाया व शांति का माहौल बनाते हुए अधिकारियों को डांट फटकार लगाई ,जिसका नतीजा सबके सामने था की समय के अनुसार श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी हुई और उसने खुद कबूला उसने जो किया है ,वह निंदनीय है और वीडियो के माध्यम से माफी भी मांगी लेकिन श्रीकांत त्यागी की पिछली हिस्ट्री भी बदमाश प्रवृत्ति की बताई जा रही है, जिसके आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन जिस समाज को लोकसभा सांसद की सराहना करनी चाहिए थी वह जातिवाद में बहकर एक निंदनीय व्यक्ति जो कि श्रीकांत त्यागी का समर्थन करते हुए सरकार को चेतावनी व गौतमबुद्धनगर लोक सभा जनप्रतिनिधि को चेतावनी देते हुए चेता रहे हैं की सारा समाज श्रीकांत त्यागी के साथ है। इस पर गौतमबुद्धनगर के दनकौर क्षेत्र में युवा एकत्रित होकर जननायक सांसद डॉ महेश शर्मा जिन्होंने महिला के सम्मान में सरकार की भी परवाह न करके व आने वाले अपने भविष्य लोकसभा चुनाव की परवाह न करते हुए महिला का साथ दिया और जो 12 13 बदमाश सोसाइटी के अंदर घुसे थे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। ऐसे जनप्रतिनिधि लोकसभा गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के सांसद डॉ महेश शर्मा का हर युवा खुलेआम समर्थन करता है व महिलाओं के सम्मान में, युवा मैदान में डॉ महेश महेश शर्मा का खुला समर्थन करते हुए यह चेतावनी देना चाहता है कि अगर हिंदू समाज को एक समाज जातियों में बांटने का काम करेगा तो युवा इकट्ठा होकर सड़कों पर उतरेगा व युवाओं की फुल सपोर्ट डॉ महेश शर्मा को है जो राजनीतिक संगठन बैनर तले दिन पर दिन अपनी राजनीति चमकाने का काम समाज को बांटने में कर रहे हैं। युवा उन्हें खुली चेतावनी देते हैं लोकसभा गौतमबुद्धनगर क्षेत्र का हर युवा डॉ महेश शर्मा के साथ हैं व कंधे से कंधा मिलाकर महिलाओं के सम्मान में ऐसे बदमाशों के खिलाफ लड़ाई लड़ने में जनप्रतिनिधि डॉक्टर महेश शर्मा का सहयोग करते हैं सभी युवाओ ने शपथ ली। इस मौके पर विशाल शर्मा, मुकुल शर्मा, प्रिंस चौहान, रोहित चौहान, पवन शर्मा, महेश नाथ, संजय सैनी, अभिषेक सैनी, राजेश पुरी, जयप्रकाश गॉड , प्रवीण पहलवान, मोनू कौशिक, जितेंद्र प्रधान, सरजीत नागर, सुमित खटाना ,प्रदीप चौधरी ,सनी बाल्मीकि, कुलदीप नागर , जीतू शर्मा ,पवन चौटाला ,शिबू योगी ,मनीष योगी, रोहित प्रभाकर ,बृजेश सैनी ,प्रिंस चौहान ,सुनील बैसला, कुलदीप नागर ,सुभम आशीष, पंकज, प्रदीप, बंटी राजपूत ,गंगाराम, हर्ष नागर, ललित शर्मा, नरेश राजपूत, रजनीश त्यागी ,शिवम गोयल ,प्रमोद चौधरी, ललित कसाना, हरवीर खटाना, प्रवीण सिरसा, सुमित सिरसा, राहुल सिरसा सोनू पंडित, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।