BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

समृद्धि नागर फाउंडेशन के कार्यालय पर तिरंगा लगाया गया

देश के प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने घरों और कार्यालयों पर जरूर तिरंगा लगाना चाहिए: श्रीमती मंजू नागर
मौहम्मद इल्यास "दनकौरी"/ गौतमबुद्धनगर
समृद्धि नागर फाउंडेशन के कार्यालय पर तिरंगा लगाया गया। श्रीमती मंजू नागर एक ग्रहण ही नहीं बल्कि  कॉरपोरेट से भी आती है। कई कंपनियों की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू नागर समृद्धि नागर फाउंडेशन के चेयरमैन भी हैं। समृद्धि नागर फाउंडेशन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और हापुड जैसे कार्यालय पर समय-समय पर और विशेष पर्व और त्योहारों के मौके पर गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन कराता रहा है। इसके साथ ही महाशिवरात्रि ,हनुमान जयंती, तीज महोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्व पर दूध , खीर बिस्कुट, केले और हलुवा का वितरण किया जाता रहा है। कोरोनावायरस के समय भूखो भोजन कराने के अभियान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा मे बिस्कुट, दूध, चावल, केले और आटा आदि राशन वितरित किए के जाने का अभियान चलाया जाता रहा है। समाज सेवा की भावना लिए हुए समृद्धि नागर फाउंडेशन के चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नोएडा स्थित समृद्धि नागर फाउंडेशन कार्यालय पर तिरंगा लगाया। समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने "विजन लाइव" को बताया कि समृद्धि नगर फाउंडेशन आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस अमृत महोत्सव को पूरे जोर-शोर से मना रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए तिरंगा अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वाकई गौरवपूर्ण समय है कि हम आजादी के 75 वर्ष पूरे कर चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अहवान किया है कि 13 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक लोग अपने घरों और कार्यालयों पर तिरंगा जरूर लगाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह तिरंगा अभियान वाकई काबिले तारीफ है। देश के प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने घरों और कार्यालयों पर जरूर तिरंगा लगाना चाहिए। तिरंगा देश की शान और आन बान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए तिरंगा अभियान को लेकर समृद्धि नागर फाउंडेशन अपने सभी कार्यालय और शाखा कार्यालय पर तिरंगा लगा चुका है। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वह जिन कॉरपोरेट्स समूह से जुड़ी हुई है सभी पर तिरंगा लगाए जाने का काम बड़ी शिद्दत से किया जा रहा है।