BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्रीमती सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल तुलसी नगर दनकौर मे छात्र / छात्राओं एवं अध्यापको ने हर घर तिरंगा अभियान

 

>

 

>

झाझर  रोड से होते हुये बिहारी लाल चौराहा फिर थाना चौराहा, टीन का बाजार से होते हुए 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा वितरण करके रैली का आयोजन किया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 

श्रीमती सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल तुलसी नगर दनकौर मे बड़े हर्ष उल्लास के साथ  दिनाँक 13/08/2022 को स्कूल के सभी छात्र / छात्राओं एवं अध्यापको ने हर घर तिरंगा अभियान 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा वितरण करके रैली का आयोजन किया, जो की स्कूल से  चलकर झाझर  रोड से होते हुये बिहारी लाल चौराहा फिर थाना चौराहा, टीन का बाजार से होते हुए स्कूल तक का रैली का आयोजन किया गया

>

>



जिसमे स्कूल के प्रबंधक अचमपाल कसाना और यशपाल कसाना, प्रधाचार्य  ग्लैडविन सर और अध्यपाक -सचिन सर ,खुशी मेम, पूनम मेम, हर्षित सर , दीपेश सर , गौरव सर,केशव सर, विवेक सर, शीतल मेम ,प्रज्ञा मेम , सोनो मेम  , रिया मेम , अपूर्वा मेम आदि शामिल रहे l