BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ग्रेटर नोएडा ने आजादी के अमृत महोत्सव (75 वें स्वतंत्रता दिवस) के तत्वावधान"हर घर तिरंगा 2022" कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया

 

>
>

छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ- सदस्यों ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अपने हाथों में लिया और कॉलेज परिसर के चारों ओर नारे (भारत माता की जय और वंदेमातरम) और राष्ट्रीय थीम के गीतों के साथ मार्च किया  

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 

13 अगस्त 2022 को, यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ग्रेटर नोएडा ने आजादी के अमृत महोत्सव (75 वें स्वतंत्रता दिवस) के तत्वावधान में हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए "हर घर तिरंगा 2022" कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया गया। यह कार्यक्रम यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच राष्ट्रीय एकता, अखंडता और एकजुटता की भावना पैदा करने के इरादे से आयोजित किया गया था। सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ- सदस्यों ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अपने हाथों में लिया और कॉलेज परिसर के चारों ओर नारे (भारत माता की जय और वंदेमातरम) और राष्ट्रीय थीम के गीतों के साथ मार्च किया। 

>
>
>

यूजीआई ग्रुप के चेयरमैन श्री जी. जी. गुलाटी ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई। यूसीईआर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनिल यादव, यूसीई निदेशक प्रो. (डॉ.) ए. संजीवन राव, यूसीईआर फार्मेसी डॉ. संजय यादव, यूजीआई के  संजय सिंह, यूसीईआर के  दया शंकर श्रीवास्तव,  लवकेश मिश्रा,  अविनाश यादव,  सरोज कुमार, सुश्री शरद, यू.सी.ई. के  दीपक सिंह भदौरिया,  प्रमोद कुमार शर्मा,  दिलीप कुमार, सुश्री मानसी सक्सेना,  आशु गुप्ता और अन्य उपस्थित थे।