BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर कस्बे में गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण पर हुई हिंदू युवा वाहिनी की बैठक

विजन लाइव/ दनकौर 
जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी मदन प्रधान ने की संचालन जिला संगठन महामंत्री नवीन पंडित ने किया जिला प्रभारी मदन प्रधान ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया की निर्मम हत्या के विरोध में सभी कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की फांसी की सजा के लिए बिहारी लाल इंटर कॉलेज से लेकर दनकौर कोतवाली तक आक्रोश प्रदर्शन कर एसीपी बृजनंदन राय को राज्यपाल राजस्थान व जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के लिये आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा नवीन पंडित ने कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी नहीं दी जाती तब तक हिन्दू युवा वाहिनी इसका विरोध करती रहेगी हर मंडल नगर में बैठक कर सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करने व हिन्दुओ की बढ़ती जा रही निर्मम हत्याओं का हर रोज विरोध  होगा इस मौके पर प्रिंस चौहान ,शिवा चौहान ,संजय सैनी, देव कुमार ,महेश नाथ, ललित कसाना, अमित भाटी हर्ष नागर हरेंद्र प्रवीण शिवम गोयल शिवा चौहान रोहित प्रभाकर सोनू शर्मा मुकुल शर्मा निशांत शर्मा तन्नू मनीष योगी सुनील बंटी कपिल नाथ मनीष नाथ बोगा नाथ अरुण नाथ रजनीश त्यागी प्रदीप जाट नरेश राजपूत गंगा राम पंडित राहुल कसाना सिद्धू कसाना सन्नी राणा मूलचंद सोलंकी नरेंद्र ठाकुर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।