BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दादरी के तिलपता कर्णवास गांव में राज्यसभा सासंद सुरेंद्र नागर का स्वागत समाजसेवी सुखवीर आर्य के आवास पर किया गया

 

>
>

भाजपा सरकारें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के कार्य कर रही हैंः सुरेंद्र नागर

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

राज्यसभा सासंद सुरेंद्र नागर का दादरी क्षेत्र में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। दादरी के तिलपता कर्णवास गांव में भी राज्यसभा सासंद सुरेंद्र नागर का स्वागत भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता के प्रबंधक और समाजसेवी सुखवीर आर्य के आवास पर किया गया। स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित राज्यसभा सासंद सुरेंद्र नागर ने कहा कि भाजपा सरकारें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ प्रत्येक वर्ग के उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रही हैं।

>
>
>
>
>
>

 उन्होंने कहा कि भाजपा ने पुनः राज्यसभा सासंद चुनवा कर गुर्जर समाज का सम्मान बढाया है। इस पूरे गौतमबुद्धनगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर प्रबंधक बलवीर आर्य, मास्टर लज्जाराम भाटी, समाजसेवी सुखवीर आर्य ने मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद सुरेंद्र नागर का माल्यापर्ण कर और शॉल ओढा कर स्वागत किया। समाजसेवी सुखवीर आर्य ने राज्यसभा सासंद सुरेंद्र नागर का गुलदस्ता भेंट करके भी स्वागत किया। इस मौके पर हिंदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान, सुनील भाटी, राजे कसाना, ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान, गजेंद्र भाटी,ब्लाक प्रमुख सुदेश प्रधान, भागमल सूबेदार, गजेंद्र मावी,विकास भाटी, अमरजीत चौधरी, रईस राम भाटी, इकराम प्रधान,संजीव नागर आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।