BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

डेंसो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तिलपता व सुब्रोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फेस टू नोएडा का एकदिवसीय क्रिकेट मैच शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया

 

>

 खेलों से शारीरिक विकास होता है और शारीरिक रूप से फिट रहते हैं, मानसिक रूप से भी फिट रहते हैं- सतीश तिवारी  

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा डेंसो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तिलपता व सुब्रोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फेस टू नोएडा का एकदिवसीय क्रिकेट मैच शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया मैच का उद्घाटन टॉर्च उछाल कर संयुक्त रुप से डेंसो इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ईशाको यामा जाकी व सुब्रोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर यामासाकी ने किया डेंसो इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में टीम कैप्टन शरद शर्मा के नेतृत्व में 135 रन बनाए सुब्रोस इंडिया ने खेलते हुए 10 ओवर में 62 रन पर सारी टीम आउट हो गई, जिससे डेंसो इंडिया 73 रनों से जीत दर्ज की बेस्ट बॉलर के रूप में लटवाल जी को अवार्ड मिला बेस्ट बेस्ट मैन अनूप सिंह रहे इस अवसर पर दोनों टीमों को संबोधित करते हुए डेंसो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एचआर और फाइनेंस के जनरल मैनेजर सतीश तिवारी ने कहा कि डेंसो इंडिया हमेशा सामाजिक कार्यों में वह क्षेत्र की अन्य गतिविधियों में हमेशा सहयोग देती रही है, जहां दोनों कंपनियों ने आपसी मैत्री मैच खेले इससे दोनों कर्मचारियों में आपसी सौहार्द बढ़ता है निकट भविष्य में इस प्रकार के खेल का आयोजन होता रहेगा, जहां खेलों से आदमी का शारीरिक विकास होता है और शारीरिक रूप से फिट रहते हैं भाई मानसिक रूप से भी आदमी फिट रहता है इस अवसर पर जीते गए टीम के सभी खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी इस अवसर पर दोनों कंपनियों के कर्मचारी सीनियर मैनेजमेंट मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रुप से के के मैत्र, नितिन बिष्ट, धर्म जय सिंह, जितेंद्र भाटी, नवीन गुप्ता, कर्मवीर भाटी, महेंद्र पांडे, सुबोध सिंह, त्रिवेंद्र कुमार आदि मैनेजमेंट स्टाफ सहित मौजूद रहे दूसरी ओर सुब्रोस इंडिया लिमिटेड की तरफ से हिमांशु शर्मा, विपुल नेगी, इंद्रवीर सिंह, विनोद वर्मा, अमर सिंह, विरेंद्र सजवान, विनोद भाटी, राजकुमार धाकड़े, रमेश चौहान, करण सिंह प्रधान, निशांत जांगड़ा आदि मैनेजमेंट स्टाफ मौजूद रहा