BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सेक्टर डेल्टा टू की आर.डब्लू.ए. की वार्षिक बैठक में आय और व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया

 

>

 विजन लाइव/ सेक्टर डेल्टा- टू

सेक्टर डेल्टा टू की आर.डब्लू.ए. की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 31 मार्च तक के आय और व्यय का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष नीरा डागूर ने प्रस्तुत किया।  कोषाध्यक्ष के हिसाब किताब की सेक्टर वासियों ने सराहना की और  सेक्टर डेल्टा टू की आर.डब्लू.ए.के हिसाब से सेक्टरवासी संतुष्ट रहे और सेक्टरवासियों के द्वारा सेक्टर की सुरक्षा  और विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा की गई।  सेक्टरवासियों ने कहा कि एस्टर पब्लिक स्कूल के द्वारा ग्रीन वैलट पर अनोथराईज कबजा करते हुए अकेडमी  संचालित की जा रही है जिसकी पूर्व में भी कई बार शिकायत प्राधिकरण अधिकारियों से दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है।  इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और सेक्टर के अंदर हॉप हॉस्पिटल के द्वारा रोड पर अवैध पार्किंग के द्वारा कबजा किया हुआ है, वहां आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं, इस पर उचित  कार्रवाई की जाए।  आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने कहा कि सेक्टरवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ततकाल उचित कार्रवाई की जाएगी।    इस मौके पर उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी,नीरा डागूर,नवीन एडवोकेट(सचिव) रविंद्र भाटी बोड़ा की ,सुधीर कसाना ,प्रमोद मिश्रा ,सुनील गुप्ता ,विनीत पाण्डेय,अमर सिंह भाटी,राकेश शर्मा,विके अग्रवाल , सुरेंद्र चौहान ,सुरेंद्र नेगी,आजाद विकल,वर्मा जी ,कपिल,ओमप्रकाश यादव आदि सेक्टर डेल्टा-2 के लोग उपस्थित रहे।