जैतपुर वैशपुर गोलचक्कर से मय घटना में प्रयुक्त गाडी वेन्यू रंग सफेद टैम्परेरी रजि0नं0-डीएल 20 टीआर 8043 के साथ गिरफ्तार किया गया
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 02 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व वैन्यू कार बरामद गया है।पुलिस ने बताया कि दिनांक 21.06.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 385/2022 धारा 307/323/504/506/341/34 भादवि में वाछिंत अभियुक्त 1.मोहित पुत्र राम मेहर निवासी, ग्राम पाली थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर व सुमित पुत्र धर्मवीर निवासी, ग्राम पाली थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर हाल पता, पंचकुला-2 कालोनी छपरौला थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर को जैतपुर वैशपुर गोलचक्कर से मय घटना में प्रयुक्त गाडी वेन्यू रंग सफेद टैम्परेरी रजि0नं0-डीएल 20 टीआर 8043 के साथ गिरफ्तार किया गया है। जामा तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त मोहित के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल .32 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है।
>
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा दिनांक 19.06.2022 को मुकदमा उपरोक्त के वादी के चचेरे भाई के पूर्व की रंजिश के चलते जे ब्लाक-डेल्टा-2 में लोकेश की मोटरसाइकिल के आगे गाडी लगाकर रास्ता रोककर लोकेश के.साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे व राड से मारपीट की गयी थी तथा अभियुक्त मोहित के द्वारा बरामद शुदा पिस्टल से लोकेश के दोनो पैरो की जांघो में गोली मार दी थी और फरार हो गये थे । बरामद शुदा पिस्टल अभियुक्त मोहित के द्वारा यू-ट्यूब पर विज्ञापन देखकर वहां से प्राप्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर शाहिल पुत्र अज्ञात निवासी, अज्ञात नाम के व्यक्ति से खरीदी गयी थी जिसकी तलाश की जा रही है । अवैध पिस्टल बरामदगी के सम्बंध में अभि0 मोहित के विरुद्ध थाना हाजा पर अभियोग संख्या-393/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट तथा साहिल के विरुद्ध अभियोग संख्या 394/2022 धारा 25(8) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।