BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दंपत्ति के बीच हुए विवाद को महिला शक्ति सामाजिक समिति के पहल पर पुलिस ने निपटाया

 

>

>


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

दंपत्ति के बीच हुए विवाद को महिला शक्ति सामाजिक समिति के पहल पर पुलिस ने निपटाया। महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा ने बताया कि श्रीमती निधि सहाय ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा-2  निवासी ने अपने पति विराज श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पर महिला शक्ति सामाजिक समिति की टीम ने पीडिता श्रीमती निधि सहाय की बात को पूरी तसल्ली से सुना और उनके पति से बातें की। महिला शक्ति सामाजिक समिति की टीम इस नतीजे से पहुंची कि इस मामले को सुलह समझौते और काउंसालिंग के जरिए निपटाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि महिला शक्ति सामाजिक  समिति की टीम ने इन दोनों से बात करते हुए इनके साथ सेक्टर बीटा- 2 थाना गई एवं इस संबंध में संबंधित महिला अधिकारी से बात की। टीम ने इस केस को देख रही महिला प्रभारी प्रियंका के साथ मिलकर इन दोनों की कई बैठक में काउन्सलिंग की। इन दोनों ने पुलिस को अपना लिखित बयान दिया आखिर इन तमाम कोशिशों के बावजूद इस दपत्ति के मामले का निपटारा हो गया और यह दोनों पति पत्नी खुशी खुशी अपने घर को चले गए। इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा ने महिला सेल एवं थाना इंचार्ज के साथ साथ नोएडा पुलिस, विशेष तौर पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सर्वोच्च अधिकारी वृंदा शुक्ला का आभार व्यक्त किया है। महिला शक्ति सामाजिक  समिति की इस टीम में अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा के अलावा अंकिता सिंह,शशि कौशिक, अनामिका मित्तल और समाजसेवी संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी विकास सक्सेना भी शामिल रहे।