BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मंगलम हॉस्टिपल दादरी, पत्रकारों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए सदैव तत्वर रहेगा

 

>

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पत्रकारों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की और साथ ही निशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया

 

>

पत्रकारों को खुद भी अपना ख्याल नही रह पाता है और यही कारण है कि उम्र के साथ कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत बढने लगती हैः धमेंद्र चंदेल

 

>
>
>
>
>
>

मंगलम हॉस्पिटल दादरी द्वारा ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में एक निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया

>

 

>
>

>

विजन लाइव/गेटर नोएडा

मंगलम हॉस्पिटल दादरी द्वारा ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में एक निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पत्रकारों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की और साथ ही निशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धमेंद्र चंदेल, महासचिव कपिल शर्मा, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष विशाल धर दूबे और श्यामवीर चावडा, रोहित प्रियर्दशन, मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’, रविंद्र जंयत, सुंदर लाल शर्मा, खालिद सैफी आदि पदाधिकारियों और सदस्यगणों ने मंगलम हॉस्टिपल दादरी से आए डायरेक्टर उमेश शर्मा और संजीव कंसल और साथ ही डा0 सुधीश मिश्रा और उनके स्टाफकर्मियों का बुके भेंट तथा शॉल ओढा कर स्वागत किया।

>
इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धमेंद्र चंदेल ने कहा कि रात्रि में देर तक काम और फिर दूसरे दिन जल्द ही फील्ड में जाना या फिर मीटिंग अटैंड करना जैसे काम ऐसे होते हैं कि पत्रकारों को खुद भी अपना ख्याल नही रह पाता है और यही कारण है कि उम्र के साथ कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत बढने लगती है इसलिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी है। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में फुल बॉडी चैकअप किया गया,जिसमें बीपी, शुगर, केलोस्ट्रोल, कैल्शियम समेत विभिन्न रक्त जांच जांच भी की गईं। इसी के साथ अस्पताल प्रबंधन द्वारा ईसीजी मशीन की भी व्यवस्था की गई और स्वास्थ्य जांच में ईसीजी भी गई। मंगलम हॉस्टिपल दादरी के डायरेक्टर उमेश शर्मा और संजीव कंसल ने कहा कि मंगलम हॉस्टिपल दादरी, पत्रकारों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए सदैव तत्वर रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की दिनचर्या पुलिस और चिकत्सकों की तरह ही होती है जिस तरह पुलिस और चिकत्सक पूरे 24 घंटे समाज को देते हैं। समय से खानपान और आराम न मिलने से कई प्रकार की दिक्कतेंं हो सकती है। स्वास्थ्य शरीर के लिए देखभाल बेहद जरूरी है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब सभी सदस्यों ने भरपूर लाभ उठाया।