BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

चोरी का किया पर्दाफाश- इकोटेक-1 पुलिस द्वारा होलीटेक इण्डिया प्रा0लि0 में हुई चोरी का किया पर्दाफाश

 

>

चोरी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से से चोरी हुये मोबाइल डिस्पले में से  2000 Display (कीमत लगभग 24 लाख रूपये) व घटना मे प्रयुक्त एक वर्ना कार बरामद

विजन लाइव/ थाना इकोटेक -1

थाना इकोटेक -1  पुलिस द्वारा  होलीटेक इण्डिया प्रा0लि0 में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुये चोरी करने वाले 06 अभियुक्तों   1. आकाश राठी पुत्र स्व0 जितेन्द्र राठी ग्राम इख्तयारपुर थाना अगौता जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता- हाईडिल कालोनी सेक्टर 20 थाना सेक्टर 20 गौतमबुधनगर 2. विकास द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र नारायण द्विवेदी निवासी- बी-34/131 -ए-पी-113 गायत्री नगर सुकूलपुरा सराय नन्दन छित्तूपुर थाना भोलोपुर जिला वाराणसी वर्तमान पता- टावर- के, फ्लैट सं0 991, सेवेन्थ ऐवैन्यू गौर सिटी-1 थाना बिसरख, गौतमबुधनगर 3. नितिन राठी पुत्र रमेश राठी निवासी- गुठावली खुर्द चौकी नई मण्डी थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता किरायेदार डी-307, ऐस सिटी थाना बिसरख गौतमबुधनगर 4. बिरजू उर्फ ब्रजमोहन पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी म0नं0-310 माता कालोनी सेक्टर-12 विजय नगर गाजियाबाद 5. दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खेडा हटाना थाना बडौत जिला बागपत 6. सन्तोष भाई पटेल पुत्र बाबू भाई पटेल निवासी फलफलिया बागधारा थाना दादर जिला दादर नगर हवेली वर्तमान पता- खानपुर थाना कासना गौतमबुद्धनगर को विनोद भाटी गोल चक्कर व मलकपुर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से दिनांक 01.05.2022 को होलीटेक इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड से चोरी हुये मोबाइल डिस्पले में से 20  डब्बे (जिनमें कुल 2,000 डिस्प्ले) कीमत लगभग 24 लाख रूपये व घटना मे प्रयुक्त एक कार वर्ना कार रजि0 नम्बर- UP16CS1777 बरामद हुयी है, जिसके सम्बन्ध मे थाना इकोटेक-1 मु000 43/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है । पुलिस ने बताया कि वादी  रनधीर नायक पुत्र  भगवान दास नायक एडमिन आफिसर होलिटेक इंडिया प्रा0लि0 द्वारा दिनांक 03.05.2022 को थाना इकोटेक-1 पर सूचना अंकित करायी कि दिनांक 01.05.2022 को अज्ञात चोरो द्वारा कम्पनी में रखे मोबाइल डिस्प्ले के 64,00 पीस चोरी कर लिये सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्य यही करते हुए कार्यवाही की गई।