BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे एम॰बी॰बी॰एस॰ के छात्र चिराग़ पाल से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

 

>

ग्राम खैरपुर गुर्जर मैं यूक्रेन से वापस सकुशल लौटे छात्रों प्रिंस ने  मोदी और योगी को धन्यवाद किया

 


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

जनपद गौतमबुद्ध नगर के बिसरख गाँव निवासी चिराग़ पाल सुपुत्र मनेश कुमार पाल जो कि डेनीप्रो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी ,यूक्रेन से एम॰बी॰बी॰एस॰ (प्रथम वर्ष ) के छात्र हैं और वहीं पर रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे। हाल ही में रुस और यूक्रेन के छिड़े भीषण युद्ध के कारण वहाँ फँसे हज़ारों छात्रों में से एक चिराग़ पाल सकुशल अपने देश लौटकर अपने परिवार के साथ बेहद खुश नज़र आ रहा था। चिराग़ पाल ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर कूटनीति के कारण है वह व उसके जैसे हज़ारों छात्र आज सुशल वापस लौट रहे हैं। चिराग़ ने बताया कि एडवाईजरी जारी होने के बाद  रुस स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी लगातार भारतीय छात्रों के संपर्क ने बने हुए है व उनको वहाँ से सुरक्षित निकलवाने के लिए पूरी महनत कर रहे हैं इतना ही नहीं भारत पहुँचने पर जिस प्रकार भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीयों व अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया, वह हमारे लिए काफ़ी भावुक पल थे। चिराग़ ने अपनी सकुशल देश वापसी पर देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि आज मेरे गाँव में मेरे घर आकर  भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे व मेरे परिजनों से मुलाक़ात करके हम सबका मनोबल बढ़ाया है, वह काफ़ी सराहनीय है।  प्रधानमंत्री  व मुख्यमंत्री की अपने नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता को प्रकट करता है। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में गौतमबुद्धनगर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर,भूपेश चौधरी,मीडिया प्रभारी करमबीर आर्य,सतपाल शर्मा,ज्योत्सना सिंह,स्वाति सकसेना,राकेश शर्मा,रोहित नागर आदि पदाधिकारी व कार्यकरता शामिल रहे। ग्रेटर नोएडा के ग्राम खैरपुर गुर्जर मैं यूक्रेन से वापस सकुशल लौटे छात्रों प्रिंस पुत्र जगदीश व सिद्धार्थ शर्मा पुत्र योगेंद्र शर्मा के घर जाकर उनके परिवार जनों से सकुशल होने के विषय में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने  जानकारी ली।  भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को  परिवार जनों व छात्रों ने बताया कि भारत सरकार ने यू कैन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए बहुत उचित और अच्छे तरीके से वहां से लाने के लिए जो कार्य किए हैं उसके लिए मोदी जी और योगी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।  इस अवसर पर धर्मेंद्र कोरी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी गौतमबुधनगर, सुनील भाटी जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गौतमबुधनगर, गुरदेव  भाटी ज़िला मंत्री भारतीय जनता पार्टी गौतमबुधनगर, सतीश शर्मा व छात्रों के परिवार जन उपस्थित रहे।