BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

समृद्धि नागर फाउंडेशन की पहल-एक छोटी सी कोशिश - देश की समृद्धि के लिए

 

>

भगवान बजरंग बली का प्रसाद शुद्ध देसी घी का हलवा वितरण किया

 


गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा के लिए समृद्धि नागर फाउंडेशन कई तरह के कार्यक्रम चलता रहता हैःश्रीमंतीमंजू नागर



 








विजन लाइव/हापुड

समृद्धि नागर फाउंडेशन की पहल, एक छोटी सी कोशिश - देश की समृद्धि के लिए भगवान बजरंग बली का प्रसाद शुद्ध देसी घी का हलवा वितरण किया गया। समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व महाराजा फूड एग्रो प्राईवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर व विशाल हिंदू युवा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजक तथा राष्ट्रीय वीर गुज़र सेना की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमंती मंजू नागर की पहल पर पिछले 6 साल से डेढ़ साल करोनाकाल को छोड़कर हर मंगलवार को भगवान बजरंगबली का प्रसाद शुद्ध देसी घी का हलवा अपने फ़ार्म हाउस के सामने जो कि कुचेसर रोड चोपड़ा हापुड एनएच-24 पर वितरित किया जाता रहा है, इस बार भी प्रसाद किया गया। समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व महाराजा फूड एग्रो प्राईवेट लिमिटेड की मैनेजिंग


डायरेक्टर श्रीमति मंजू नागर ने बताया कि गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा के लिए समृद्धि नागर फाउंडेशन कई तरह के कार्यक्रम चलता रहता है। इनमें भूखों का भोजन कराना, शिक्षा और चिकित्सा आदि कई तरह के कार्यक्रम होते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 साल से, डेढ़ साल करोना काल को छोड़कर हर मंगलवार को भगवान बजरंगबली का प्रसाद शुद्ध देसी घी का हलुवा अपने फ़ार्म हाउस पर प्रशाद के रूप में वितरण किया जाता है। इस बार भी मंगलवार को फ़ार्म हाउस के सामने आने जाने वाले राहगीरों और ग़रीब लोगों के लिए भगवान बजरंग बली का प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान बजरंगबली सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और जल्द ही भारत देश, दुनिया भर शक्तिशाली बनें। उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मुझे इसी तरह से देश की सेवा करने का मौक़ा दें और मैं समाज में खुशियां बाँट सकूं किसी के काम आ सकूं। ऐसी मैं भगवान से हमेशा प्रार्थना करती हूं। हे भगवान सब पर अपनी कृपा बनाए रखना।