BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर में क्विड कार जलकर राख

आग का गोला बनी क्विड कार धू-धू कर जल उठी
राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति बाल बाल बचे
विजन लाइव /दनकौर 
थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र में क्विड कार आग का गोला बन गई और धूंधू कर जल उठी। राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति और उनके एक साथी किसी तरह से इस घटना में बाल-बाल बच गए। घटना  की शिकायत थाना दनकौर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पुत्र स्व0 श्री इंद्रजीत सिंह निवासी तुलसी नगर, दनकौर, थाना दनकौर, जिलाः- गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासीः-एक्स-5/22 ए, गली न.5, ब्रहमपुरी, सीलमपुर शाहदरा, दिल्ली-110053  दिनांक 22 मार्च-2022 को अपनी डीएल.12 सीएस/3386 क्विड कार में सवार होकर परिचित अमरपाल भाटी पुत्र डालचंद निवासी मकनपुर बांगर, दनकौर, के साथ मकनपुर गांव की ओर से ससुराल खेडा भाईपुर गांव के लिए जा रहे थे। रात्रि करीब 10.15 बजे जैसे ही वे अनवरगढ और रामपुर खादर गांवों के बीच पहुचे, कार से अचानक चिंगारी उठने लगी। जैसे ही  यह देखने के लिए नीचे उतरने को हुए कि कार अचानक जलने लगी। झुलसी हालत में किसी तरह से इस घटना की सूचना पुलिस को तत्काल दी। किंतु जब तक पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंची कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।