BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

इंडस्ट्रियल एंटरप्रियोनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में यूपीसीडा द्वारा लाई गई ओटीएस स्कीम में मैटीनेंस चार्ज के ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट

 

>

ओटीएस स्कीम में मैटीनेंस चार्ज के ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट पहुचाने के लिए चलाया जा रहा, कैंप आगामी 20 फरवरी-2022 तक चलेगा


 


 करीब 150 उद्यमी सिंगल विंडो से ओटीएस स्कीम कैंप का लाभ उठा चुके हैंः संजीव शर्मा


 

ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है और मैंटीनेंस चार्ज को बडी संख्या मेंं जमा किया जा रहा है, इंडस्ट्रियल एंटरप्रियोनर्स एसोसिएशन और यूपीसीडा की यह एक अच्छी पहल है- बिजेंद्र सिंह, जीएम प्राइड टैक्नोलॉजी इंडिया साईट-5 कासना



मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

इंडस्ट्रियल एंटरप्रियोनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में यूपीसीडा द्वारा लाई गई ओटीएस स्कीम में मैटीनेंस चार्ज के ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट का ज्यादा से ज्यादा लाभ उद्यमियांं को पहुंचाने के लिए यूपीसीडा के सहयोग से एक कैंप का आयोजन 14 फरवरी-2022 से किया जा रहा है। यह ओटीएस स्कीम में मैटीनेंस चार्ज के ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट पहुचाने के लिए चलाया जा रहा है कैंप आगामी 20 फरवरी-2022 तक चलेगा। गुरूवार को भी दर्जनों की संख्या में उद्यमी ओटीएस स्कीम में मैटीनेंस चार्ज के ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ पाने के लिए पहुंचे। इंडस्ट्रियल एंटरप्रियोनर्स एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की पहल पर ओटीएस स्कीम में मैटीनेंस चार्ज के ब्याज में 50 छूट में लाभ दिए के की कमान जीएनओटी कॉलेज के एमबीए और बीबीए के स्टूडैंट्स ने संभाली। टीम कोर्डिनेटर सत्यम गुप्ता ने बताया कि इंडस्ट्री को ओटीएस स्कीम का लाभ दिलाने के लिए जीएनओटी कॉलेज से आई हैं डिस्काउंट दिया जा रहा है और इस स्कीम का लाभ उद्यमी उठा रहे हैं। आज भी कुल 70 एप्लीकेशन आए हैं जिनमें से करीब 35 लोगों को छूट दी जा चुकी है। साईट-5 कासना से आए जयनाथराम ने बताया कि उनकी औद्योगिक इकाई को छूट का लाभ मिल चुका है। इंडस्ट्रियल एंटरप्रियोनर्स एसोसिएशन और यूपीसीडा की यह एक अच्छी पहल है।


अंशु सिंघल ने बताया कि उनकी यूनिट 2003 से हैं यहां कई तरह की समस्याएं हैं, शिकायतों के बावजूद कोई समस्याएं निस्तारित नही हो जाती है। मैटीनेंस चार्ज में कई तरह की दिक्कतें आई हैं। किंतु अब ओटीएस स्कीम से इसका पूरा फायदा उद्यमी और यूपीसीडा दोनों को मिल रहा है। उद्यमी को ब्याज में छूट मिल रही है और वहीं यूपीसीडा को मैंटीनेंस चार्ज और छूट के बाद ब्याज भी मिल रहा है।  प्राइड टैक्नोलॉजी इंडिया साईट-5 कासना से आए बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रियल एंटरप्रियोनर्स एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा की यह एक अच्छी पहल है। कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन हुआ और उद्यमियों के लिए मैंटीनेंस और उपर से ब्याज दोनों जमा किया जाना दिक्कत भरा था। किंतु ओटीएस स्कीम ने यह आसान कर दिया है ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है और मैंटीनेंस चार्ज को बडी संख्या मेंं जमा किया जा रहा है। इंडस्ट्रियल एंटरप्रियोनर्स एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि वन टाईम सैटलीमेंट के लिए ओटीएस की स्कीम सरकार ने दी है हालांकि ब्याज में 100 प्रतिशत छूट दिए जाने की मांग की गई हैं। किंतु ऑनलाईन ओटीएस स्कीम का कैंप लगाए जाने का फैसला यूपीसीडा के रीजनन मैनेजर अनिल शर्मा के साथ बैठक में लिया गया है। अब सिंगल विंडो पर ब्याज  में छूट दिए जाने का यह कैंप चल रहा है, जो 14 फरवरी-2022 से लगातार चल रहा है और 20 फरवरी-2022 तक लगातार चलता ही रहेगा। पहले यह काम चालान जमा करने के बाद होता है मगर अब पहली बार यह मैटीनेंस चार्ज के ब्याज में छूट दिए जाने का काम ऑनलाइन से कैंप में चल रहा हैं। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 150 उद्यमी से सिंगल विंडो से इस ओटीएस स्कीम कैंप का लाभ उठा चुके हैं।