BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

BJP दादरी विधानसभा के प्रत्याशी विधायक तेजपाल नागर ने दादरी विधानसभा सूरजपुर मंडल में तूफ़ानी दौरा किया


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
तूफ़ानी दौरा करके वोट माँगे उन्होंने संतोष नगर कॉलोनी तिलपता साक़ीपुर सोसाययटी डिज़ाइन आर्क मिग्सन पैरमाउंट शिवालिक होम लॉ गलक्सिया ओसिस सॉसाययटी गुलस्तानपुर सुरजपुर की कलोनिया मलकपुर मुबारकपुर लखलावनी आदि स्थानों पर पहुँच कर वोट माँगे और उन्होंने सूरजपुर मैं वोट माँगते हुए कहा कि अब प्रदेश में दोबारा से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने उसके लिए सभी नगरवासी अधिक से अधिक मतदान करें और कमल के फूल पर वोट करें प्रदेश के विकास के लिए क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश में अमन शांति का माहौल बना रहे. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी करमवीर आर्य जिला महामंत्री है. धर्मेन्द्र कोरी, लोकमन प्रधान  प्रकाश प्रधान मूलचंद प्रधान ओमवीर बैसला, लक्ष्मण सिंघल, रवि जिन्दल, मनोज भाटी विनोद पंडित संजीव चौहान सचिन जिंदल वेद प्रजापति सतपाल प्रजापति सुनील प्रधान आदि कार्यकर्ता जनसंपर्क में साथ रहे।