BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नेशनल लेवल पर 600 किलोमीटर साइकिल प्रतियोगिता में भाग लेने का विचार था, ग्रेटर नोएडा से गोवा तक के लिए साइकिल यात्रा शुरू कर दी गई: संजीव वर्मा एडवोकेट



साइकिल राइडिंग में आला मुकाम हासिल कर चुके पूर्व बार अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट का ग्रेटर नोएडा में प्लेटिनम सोसायटीवासियों ने और अधिवक्ता साथियों ने जोरदार स्वागत किया
मौहम्मद इल्यास-" दनकौरी" /ग्रेटर नोएडा 
गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट ग्रेटर नोएडा से गोवा की साइकिल यात्रा 17 दिनों में पूरी करके वापस लौटे हैं। साइकिल राइडिंग में आला मुकाम हासिल कर चुके पूर्व बार अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट का ग्रेटर नोएडा में प्लेटिनम सोसायटीवासियों ने और अधिवक्ता साथियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व बार अध्यक्ष विपिन भाटी एडवोकेट और अंकुर नागर एडवोकेट ने कहा कि  पूर्व बार अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट गौतमबुद्धनगर के गौरव हैं, जिन्होंने ग्रेटर नोएडा से गोवा तक साइकिल यात्रा का सफर महज 17 दिनों में ही पूरा कर लिया है। इस सराहनीय कार्य के लिए गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ता साथियों को पूर्व बार अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट पर पूरा गर्व है, जिन्होंने ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि गौतमबुद्धनगर का नाम पूरे देश में रोशन कर दिखाया है। साइकिल राइडिंग विनर संजीव वर्मा एडवोकेट ने कहा कि वर्ष 2020 मे कोरोनाकाल के समय अचानक साइकिलिंग का विचार दिमाग में आया और हर रोज सुबह साइकिल चलाना शुरु कर दिया। धीरे धीरे साइकिलिंग का यह शौक प्रतियोगिता जा पहुंचा और फिर समूह में साइकिलिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद 100,200,300 और 400  किलोमीटर तक की प्रतियोगिताओं मे मेडल भी हासिल किए। उन्होंने कहा कि नेशनल लेवल पर 600 किलोमीटर साइकिल प्रतियोगिता में भाग लेने का विचार चल रहा था लेकिन इसी बीच अचानक दूसरे साथी राजीव गहलोत के साथ ग्रेटर नोएडा से गोवा तक के लिए साइकिल यात्रा शुरू कर दी गई आखिर 12 दिसंबर से शुरू हुई यह साइकिल यात्रा गोवा में जाकर संपन्न हुई और आज वह 17 दिन के बाद वापस ग्रेटर नोएडा लौट आए है। इस स्वागत समारोह में बार के पूर्व अध्यक्ष विपिन भाटी एडवोकेट, अंकुर नागर एडवोकेट, डॉक्टर देव भाटी, इरशाद अली एडवोकेट, गजराज नागर, अरुण चंदेल, दिनेश खारी, देवेंद्र सिंह, अनुज नागर ,आरपी पांडे ,आलोक तिवारी, मनोज कसाना, जेपी भाटी ,राकेश भाटी, धर्मेश श्रीवास्तव, आनंद शर्मा ,किशन वीर सिंह, आशुतोष चौबे, अनीता सिंह लेक्चरार, टीचर श्वेता वर्मा, टीचर नीलम सिंह, डॉक्टर भीकम सिंह रिटायर्ड प्रोफेसर, कुसुम लता, सरिता सिंह ,कुलदीप सिंह, नीरज कसाना, रिंकू भाटी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।