विजन लाइव/बुलंदशहर
शनिवार को समाजसेवी संजय गोयल के जन्मदिवस पर व्यापारी, पत्रकार, राजनीतिक व समाज के लोगों ने उनके आवास पर जाकर केक काटकर व फूल माला पहनाकर दीर्घायु एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। फोन पर व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से भी सैकड़ों लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाइयां संजय गोयल को दीं। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि संजय गोयल ने हमेशा समाज और व्यापारियों के हित की बात कही और करी है,हम प्रभु से कामना करते हैं कि संजय गोयल सदैव इसी तरह समाज हित में व्यापारी हित में कार्य करते रहें। इस अवसर पर पंकज अग्रवाल, मनोज शर्मा, स्वामी परम देव महाराज ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता ध्रुव शर्मा, सपा नेता माजिद गाजी ,शैलेंद्र एडवोकेट, जेपी पत्रकार , पी आर ओ विक्रांत राज सिरोही, अशरफ सैफी, गौरव सिंघल, सादिक भाई ,परवेज अंसारी और भी काफी लोग उपस्थित रहे|