BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसानों की समस्याओं को लेकर तीनो प्राधिकरणों के खिलाफ सड़कों पर चक्का जाम का ऐलान

किसानों के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत  की 86 वी जयंती भाकियू कार्यालय नोएडा पर मनाई गई 

विजन लाइव गौतमबुद्धनगर
 किसानों के मसीहा स्वर्गीय बाबा महेंद्र सिंह टिकैत  की 86 वी जयंती भाकियू कार्यालय निवर्तमान सह मीडिया प्रभारी अशोक भाटी सलारपुर नोएडा गौतमबुद्धनगर पर हवन व पुष्प अर्पित एवं भंडारा कर मनाई गई ,जिसमें सभी पदाधिकारी  एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा टिकैत  के दिखाएं हुए रास्ते पर चलने का प्रण लिया। इसके पश्चात सर्व सम्मति से गौतमबुद्धनगर में तीनों प्राधिकरणों द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करना तथा वादा खिलाफी किये जाने को लेकर आने वाली 18 अक्टूबर 2021 को गौतमबुद्धनगर में किसानों की समस्याओं को लेकर तीनो प्राधिकरणों के खिलाफ सड़कों पर बड़ा आंदोलन करके नोएडा को चक्का जाम किया जायेगा और समस्याओं के समाधान तक आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। युवाओं को रोजगार, आबादियों का निस्तारण, 64%7अतिरिक्त मुआवजा, गावों में नक्शा नीति के बहिष्कार, 10% आवासीय भूखंड,
आदि समस्याओं के समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा। लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों के शोक में मौन रख कर सभा का समापन किया। इस मौके पर मुरादाबाद मंडल प्रभारी निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना, आगरा मंडल प्रभारी एवं एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, अनित कसाना, परविंदर अवाना, गजेंद्र चौधरी, सुभाष भाटी, अशोक भाटी, महेश खटाना, नवनीत खटाना ,संदीप खटाना,  सुंदर खटाना, राजे प्रधान, चंद्रपाल बाबूजी, लज्जे नेताजी ,बेली भाटी  अजय बैरागी , सुमित तवर, ज्ञानी सरपंच,, योगेश, जीते , सुंदर बाबा , हरवीर बाबा, रविंद्र भाटी, जोगिंदर कसाना, ओम सिंह अवाना , नरेश पंडित ,अजब सिंह प्रधान, राजेश कसाना, कपिल कसाना, रविंद्र कसाना, मास्टर भूपेंद्र कसाना  अनिल अवाना ,रविंद्र भगत जी ,धीरेश नंबरदार ,योगी नंबरदार ,लीलू प्रधान ,भोलू नवल प्रधान, भिकारी प्रधान ,सुभाष वर्मा ,सतपाल  प्रदीप डेढ़ा, शैलेश, वीरेंद्र शर्मा , सिंहराज गुर्जर, अंकुर शर्मा ,कृष्ण भाटी , आदि भाकियू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।