BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

हिंदु युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर की बैठक गांव सिरसा, ग्रेटर नोएडा में संपन्न

 


भारत को हिंदू राष्ट्रीय घोषित करने में युवाओं का भरपूर समर्थन होगाः नवीन शर्मा

 




विजन लाइव/दनकौर

हिंदु युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर की बैठक गांव सिरसा, ग्रेटर नोएडा में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला संगठन महामंत्री व संचालन जिला मंत्री हर्ष नागर ने किया। जिला संगठन महामंत्री नवीन शर्मा ने बताया कि हाल ही में दादरी मूर्ति अनावरण को लेकर कुछ विपक्षी ताकते जातिवाद का माहौल पैदा कर समाज को बाटकर अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते है। लेकिन हिंदु युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर सफल नही होने देगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश महामंत्री ई.पी. के मल्ल के आदेशानुसार युवाओं को इस मुहिम के प्रति जागरूक कर गांव गांव युवाओं को जोड़ा जाए। महंत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की सरकार-2022 में स्थापित कर विपक्षियो को मुंह तोड़ जवाब देने का कार्य जोर शोर से कार्यकर्ता करें व युवा इस देश का भविष्य है, जिसे योगी आदित्यनाथ महाराज अपना आदर्श समझते है। भारत को हिंदू राष्ट्रीय घोषित करने में युवाओं का भरपूर समर्थन होगा। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य ललित कसाना, मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा,मंडल मीडिया प्रभारी अनुज नागर, मंडल महामंत्री प्रिंस कुमार, मंडल सहसंयोजक देव कुमार और हरबीर हिंदु, प्रवीण हिंदु, रविंद्र हिंदु, ललित हिंदु, राहुल हिंदु,रवि हिंदु, प्रीतम हिंदु, दीपक हिंदु, अतुल हिंदु,जीतेंद्र हिंदु,मोनू हिंदु,ललित हिंदु आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।