BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर-36 आर.डब्ल्यू.ए. चुनावों को लेकर सरगर्मी जोरों पर

 


आर.डब्ल्यू.ए¬. सेक्टर-36 का चुनाव कल 3 अक्टूबर-2021 को होना तय

 


चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को गौतम नागर पैनल ने अपनी पूरी ताकत झोक दी

 




सी- ब्लाक कॉर्नर पर एक जनसभा का आयोजन किया गया और जिसमें सेक्टरवासियों ने भाग लिया


 


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर-36 आर.डब्ल्यू.ए¬. चुनावों को लेकर सरगर्मी जोरों पर हैं। आर.डब्ल्यू.ए. प्रबंधकारणी के सभी पदों के प्रत्याशियों ने जीत के लिए एटी चोटी के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है। आर.डब्ल्यू.ए¬. का चुनाव कल 3 अक्टूबर-2021 को होना तय है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को गौतम नागर पैनल ने अपनी पूरी ताकत झोक दी। इस बार चुनाव में गौतम नागर का यह तीसरा पैनल है। जब कि दूसरा पैनल जीत सिंह पप्पी का है। सी- ब्लाक कॉर्नर पर एक जनसभा का आयोजन किया गया और जिसमें सेक्टरवासियों ने भाग लिया। मंच संचालन बलराज हूण ने किया। चुनावी सभा को कृष्णकांत सिंह, बलराज, मास्टर सतपाल, दिनेश भाटी एडवोकेट, करतार सिंह और कैलाश आदि वक्ताओं ने संबोधित करते हुए गौतम नागर पैनल को पूरा समर्थन देने का वायदा किया। आर.डब्ल्यू¬¬. ए. अध्यक्ष पद प्रत्याशी गौतम नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर के इस सेक्टर-36 का जितना विकास होना चाहिए था, नही हुआ है। उन्होंने कहा कि सेक्टर-36 को बसे हुए लंबा अरसा हो गया है मगर यहां पर साफ सफाई, आवरा पशुओं, बंदरों और कुत्तों की रोकथाम की कोई व्यवस्था तक नही हो पाई है। उन्होंने कहा कि यदि उनका तीसरा पैनल चुनाव में आता है तो गार्ड रूम व गार्डो की सुरक्षा की उचित व्यवस्था, सारे सेक्टर में एलईडी, पानी की व्यवस्था, गेटों पर डिजिटल वेरियल की व्यवस्था आदि तमाम समस्याओं को हल कराते हुए सेक्टरवासियों को घोषणा पत्र के अनुसार पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आर.डब्ल्यू¬¬. ए. महासचिव पद की प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने कहा कि सेक्टर-36 जब से बसना शुरू हुआ है कई समस्याएं तभी से चली आ रही हैं। इस बार यह तीसरा पैनल चुनाव मैंदान में हैं। यदि सेक्टरवासियों का सहयोग मिला तो तमाम समस्याओं को हल कराते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर के गेटों का सौंदर्यकरण, गेटों पर सीसीटीवी कैमरे, सेक्टरवसियों के लिए स्टीकर व टोकन की व्यवस्था आदि तमाम सुविधाएं दिलाई जाएंगी। आर.डब्ल्यू¬¬. ए. कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी नरेंद्र गौतम ने कहा कि गौतम नागर पैनल रिकार्ड मतों से जीतेगा यह सेक्टरवसियों से मिल रहे भारी जनसर्थन से लगा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार गौतम नागर का पूरा पैनल चुन कर आता है तो सेक्टर-36 के सभी निवासियों को हर महीने आय और व्यय का ब्यौरा बैठक कर और साथ ही डिजिटल एप के माध्यम से दिया जाएगा।