BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की 18 अक्टूबर को तीनों प्राधिकरण के खिलाफ होने वाली महापंचायत की रणनीति को लेकर बैठक संपन्न


 
विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
गांव कामनगर, बदौली एवं सेक्टर 18 में परविंदर अवाना के आवास पर आने वाली 18 अक्टूबर को तीनों प्राधिकरण के खिलाफ होने वाली महापंचायत की रणनीति को  लेकर पंचायत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना ने कहा कि  प्रदेश सरकार को साढे 4 साल हो गए  है,मगर गौतमबुद्धनगर के किसानों की समस्याएं जस की तस है ,किसी भी समस्या का समाधान तीनों प्राधिकरण ने नहीं किया है। क्षेत्र के किसान बहुत ज्यादा परेशान है सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है। हम चाहते हैं आने वाली 18 अक्टूबर को हमारी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम ना तो घर जाएंगे और न ही अधिकारियों को घर जाने देंगे।  इस पर कामनगर एवं बदौली गांव के सभी ग्राम वासियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि हम दल बल के साथ आपके साथ हैं और जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम घर वापसी नहीं होंगे। इस मौके पर सुभाष चौधरी एनसीआर अध्यक्ष और चौधरी मटरू नागर , अनित कसाना  राजे प्रधान  ,सुनील प्रधान  ,जगत प्रधान , प्रवीण चपराना,  संदीप चपराना, सुंदर खटाना  संदीप अवाना ,संदीप खटाना ,जसराज टाइगर ,रविंद्र भाटी, अमित डेढा,  सुंदर बाबा, भंवर सिंह ,नितिन टाइगर, सचिन भाटी आदि  गांव के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।