BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के घेराव को लेकर याकूबपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक की पंचायत संपन्न

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

15 सितंबर-2021 को बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के घेराव को लेकर आज याकूबपुर एनडीटीवी के सामने मंदिर में भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक की एक पंचायत की आयोजन किया गयो। इस पंचायत की अध्यक्षता रेसराम भाटी एवं संचालन विपिन प्रधान ने किया। पंचायत में आगरा मंडल प्रभारी सुभाष चौधरी ने कहा बिजली विभाग द्वारा अनाप.शनाप बिजली के बिल गलत तरीके से चोरी दर्ज करना, किसान एवं मजदूर पर एफ आई आर दर्ज कराना, जेई एवं एक्शन द्वारा एफ आई आर के नाम पर किसान एवं मजदूरों से रिश्वत मांगना इन लोगों ने अपना धंधा बना लिया है। कल सेक्टर 16 बिजली विभाग के ऑफिस के घेराव के दौरान हजारों ट्रैक्टर एवं गाड़ियों का काफिले सहित गाय भैंस भी किसान लेकर आएंगे। मुरादाबाद मंडल प्रभारी पवन खटाना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यहां बिजली के रेट बहुत ज्यादा कर रखे हैं जब कि दूसरे प्रदेशों में बिजली के रेट बहुत कम है। किसानों की ट्यवेल् के बिल माफ होने चाहिए। दनकौर क्षेत्र के बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता एवं जेई द्वारा किसानों पर भी गलत तरीके से एफ.आई.आर. कराई गई है। सरकार एवं बिजली विभाग के उच्च अधिकारी इन समस्याओं का कोई समाधान कराने के इच्छुक नहीं है। यही कारण है कि भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, इसलिए कल दिनांक 15- 09- 2021 को सेक्टर 16 बिजली विभाग ऑफिस का घेराव करेंगे और इस आदोलन के जरिए बिजली के बिलों में हो रही गड़बड़ी को ठीक कराने का कार्य हम किसान भाई करेंगे। इस मौके पर पवन खटाना, मटरू नागर, परविंदर अवाना, अशोक भाटी, बेली भाटी, महेश खटाना, राजे प्रधान, सुमित तंवर, रविंद्र भगत जी, योगी नंबरदार, संदीप अवाना आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे