BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल की बैठक प्राचीनकालीन द्रोणाचार्य मंदिर पर संपन्न

 



सनातन धर्म संस्कृति को बचाने के लिए अबकी बार 350़ पार कर, योगी सरकार को पुनः 2022 में स्थापित कराना होगाः नवीन शर्मा

विजन लाइव/दनकौर

हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल की बैठक प्राचीनकालीन द्रोणाचार्य मंदिर पर हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला संगठन महामंत्री नवीन शर्मा ने की और  संचालन मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा ने किया। मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया कि विपक्षी सरकार के लोग जातिवादक माहौल बनाकर महंत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की सरकार को बदनाम करना चाहते है। जिला संगठन महामंत्री नवीन शर्मा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर योगी सरकार की रीति नीतियों का प्रचार प्रसार करना है व 2022 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करनी है कि हम सबको विपक्षीयो की चुनौतियों के आगे धरातल पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति को बचाने के लिए अबकी बार 350़ पार कर योगी सरकार को पुनः 2022 में स्थापित कराना होगा, जनता का योगी सरकार पर जो भरोसा बना हुआ है, कायम रखना जरूरी है। हर सुविधा का लाभ जनता को मिलना जरूरी है जो भी आला अधिकारी सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में जनता के बीच रोड़ा, बनेंगे उनकी शिकायत जल्द संगठन के उच्च अधिकारियों द्वारा महंत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को की जायेगी व जल्द ऐसे अधिकारियों पर शिकंजा कसने के काम संगठन करेगा व जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता का विशवास योगी सरकार पर पूर्ण रूप से बना हुआ है, सबका साथ, सबका विकास वाली योगी सरकार को बदनाम करने वालों पर के खिलाफ एक अलख जलाकर पुनः सरकार को स्थापित करना हम सभी कार्यकर्ताओं का प्रथम कर्तव्य है। इस मौके पर जिला सहप्रभारी शिवम गोयल,जिला मंत्री विकास शर्मा,जिला मंत्री हर्ष नागर, मंडल प्रभारी निशांत शर्मा,सहप्रभारी रजनीश त्यागी,संयोजक मनीष योगी,सहसंयोजक देव कुमार,महामंत्री प्रिंस कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघव सिंघल,उपाध्यक्ष महेश नाथ,उपाध्यक्ष बंटी राजपूत,उपाध्यक्ष शिवा चौहान,मंत्री संजय सैनी, मंत्री नरेश,मंत्री राहुल भाटी, मंत्री रोहित कुमार,गौ रक्षा प्रमुख अभिषेक सैनी,सदस्य ललित शर्मा,सदस्य मुकुल शर्मा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।