BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के क्रम में पूज्य राष्ट्रीय संत बृजभूषण बापूजी ने भक्तों को प्रथम दिवस की कथा श्रवणपान कराया

 


.श्रीमद्भागवत कथा मानव कल्याण के साथ हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देती हैंः बापू जी महाराज

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के क्रम में पूज्य राष्ट्रीय संत बृजभूषण बापूजी ने भक्तों को प्रथम दिवस की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि  भागवत से बड़ा मुक्ति का कोई मार्ग नहीं, भक्ति अगर सिखना है तो प्रह्लाद से सीखें, अगर मुक्ति पानी है तो धुधंकारी, अनेकानेक प्रकार के दुष्कर्मों में लिप्त रहने कर बड़े से बड़े पाप किए, अंत मे प्रेत योनि में जाना पड़ा, लेकिन ऐसे महापापी जैसी प्रेत आत्महत्या को भी भागवत से ही मुक्ति मिली, उसी प्रकार जीवात्मा को, आत्मा कल्याण के लिए भागवत कथा अवश्य श्रवण करना चाहिए। कृष्ण जंन्म उत्सव भी मनाया गया। इस कथा मे मुख्य रूप से वीरेन्द्र मिश्रा, संजय शुक्ला, संजय सिंह, शशि शेखर त्रिपाठी, सुरेन्द्र  शुक्ला, परमेश्वर, योगेन्द्र सिंह, एस.पी. सिंह, रामकुमार  मिश्रा, राजेश  शर्मा, अनिल त्रिपाठी, रूबी मिश्रा,संतोष त्रिपाठी, पंकज रावल,  बी.पी. त्रिपाठी, विवेक सिंह, मनीष  सिंह,ंहरेन्द् दुबे आदि श्रद्वालु और भक्तजन उपस्थिति रहे।