BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गरीब, और बेसहारा लोगों को समृद्धि नागर फाउंडेशन की पहल

 

>
>
>
>

समृद्धि नागर फाउंडेशन ने नोएडा में गरीब, और बेसहारा लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए राशन वितरण किया

 

>
>


>
>


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

समृद्धि नागर फाउंडेशन ने गौतमबुद्धनगर के नोएडा में गरीब, और बेसहारा लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए राशन का वितरण ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन-3 में किया गया। वहां एक महिला संगठन ने एक खुशी के तौर पर फूल मालाए, तिलक लगाकर व एक सम्मान के रूप में एक साड़ी गिफ़्ट देकर  सम्मान दिया। समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व महाराजा अग्रो फूड प्रा0 लि0 की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू नागर ने बताया कि ज़रूरत मंद महिला मज़दूरों की मद्द के लिए 200किलो आटा और 500 दाल के 50 पैकेट वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि महिला मज़दूरों के साथ साथ ही रिक्शा चालकों और सिक्योरिटी गार्ड तथा ठेली लगाने वाले सब्ज़ी वाले व दिहाडी मज़दूरों पांच पांच किलो आटा और आधा आधा किलो दाल का वितरण किया। उन्होंने बताया कि आगे भी समय समय पर इस तरह का अभियान चलाया जाता रहेगा। इस मौके पर बेस्ट टीचर अवार्डडिड गीता भाटी,अभिषेक ठाकुर, परविंदर भडाना, राजेंद्र भडाना, संतोष मंडल और सोनू नागर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।