BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के 641 लोगों और 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों में 805 को कोरोना टीका लगाया गया

 


 

 विजन लाइव/दनकौर

दनकौर क्षेत्र में कोरोना का टीकाकरण अभियान जोर शोर से चल रहा है। इस टीकाकरण अभियान में 45 वर्ष से अधिक आयु के 641 लोगों को कोरोना का टीका आज सोमवार को लगाया गया। जब कि 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों में 805 को यह टीका लगाया गया।  दनकौर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपर शोध अधिकारी व टीकाकरण प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 नरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर 61, ओसीपी मॉल बीटा-2 में 130, महमदपुर गुर्जर में 49,  डूंगरपुर रीलखा में 56, उस्मानपुर में 58, चचूला में 149, चूहडपुर खादर में 80 और तुगलपुर में 58 को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। इसी प्रकार 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक की आयु के लोगों में बीपीएचसी दनकौर में 152, जीडी गोयनका स्कूल ग्रेटर नोएडा में 127, आईटीएस ग्रेटर नोएडा में 130, पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में 110, एस्टर स्कूल ग्रेटर नोएडा 138, एनआईयू में 98 और जेपी इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में 50 को कोरोना के टीक लगाए गए हैं।