BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कृषि बिल के समर्थन में हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित दनकौर से लाल किला तक साईकिल से यात्रा कर पहुंचे

 


विजन लाइव/दनकौर

हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित ने बाबा द्रोणाचार्य की  पावन भूमि से साईकिल से राजधानी दिल्ली लालकिले पहुंच कर सीआरपीएफ इंचार्ज को तिरंगा भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए कृषि बिल का समर्थन किया। हिंदू युवा वाहिनी दनकौर मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए जा रहे सभी फैसले देश हित मे हैं। किसान भृमित न हां देश विरोधी गतिविधियों में किसान सम्मलित न हों देश का अन्नदाता है,किसान। देश हित मे मोदी और योगी काम कर रहे हैं। पूरा देश अब पुनः सोने की चिड़िया बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान बिल के लागू होने से किसानों को बहुत फायदा होने जा रहा है। किसान अब स्वतंत्र हो जाएगा कि वह अपनी फसल चाहे तो मंडी में बेचे या किसी प्राइवेट व्यापारी को और व्यापारियों में भी अधिक फसल खरीदने की होड़ लग जाएगी, जिससे जो ज्यादा पैसे देगा किसान उसे अपनी फसल बेचेगा। उन्होंने कहा कि और तो और फसल की पैदावार से पहले ही व्यापारियों द्वारा फसल को स्पॉन्सर किया जा सकेगा और किसान की फसल का उगने से पहले ही सौदा हो जाएगा। किसान को कहीं जाने की भी जरूरत भी नहीं पड़ेगी। हर प्रकार से किसानों का फायदा ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि तो कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए इसका विरोध कर रहे हैं और भोले.भाले किसानों को भ्रमित किया जा रहा है कि एम.एस.पी. खत्म हो जाएगा या मंडिया खत्म हो जाएंगी जबकि सरकार ने बताया है कि न तो एम.एस.पी. हटाया जाएगा और न ही मंडियां बंद की जाएंगी। बल्कि पंजाब के किसानों को सबसे अधिक भुगतान किया गया था, जो कि एम.एस.पी. पर मंडियों द्वारा ही किया गया था। सरकार किसानों के पक्ष में है, किसानों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ गिने.चुने षड्यंत्रकारियों के कारण किसान हित के कार्य नहीं रोके जा सकते है।