BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के रिश्तेदार बुजुर्ग दंपति की हत्या का खुलासा

 




बुजुर्ग दंपति सुरेंद्र नाथ  और सुमन नाथ की हत्या को लुटपाट के इरादे से दिया गया था, अंजाम

 




पुलिस का दावाः बुजुर्ग दंपत्ति ही हत्या लुटपाट के इरादे से की गई थी और लूट गया काफी सामान भी लिया गया है, बरामद

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा                                                                                                                                                                                                   थाना बीटा-2 के तहत अल्फा-.2 में बुजुर्ग दंपति की हत्या लुटपाट के इरादे से की गई थी। पुलिस ने मुठभेढ के दौरान 2 हत्याअभियुक्तों को दबोच लिया है। पुलिस का दावा है कि बुजुर्ग दंपत्ति ही हत्या लुटपाट के इरादे से की गई थी और लूट गया काफी सामान बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि गत दिनांक 5 फरवरी-2021 को थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-.2 के आई-.24 मकान में बुजुर्ग दंपति सुरेंद्र नाथ 74 वर्ष और सुमन नाथ 70 वर्ष का शव बरामद किया गया था। पुलिस को पता चला था कि सुरेंद्र दिल्ली में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे और उनकी पत्नी सुमन योग टीचर थीं। सुनीता का शव उनके घर के फर्स्ट फ्लोर पर मिला जबकि उनके पति का शव उनके घर के बेसमेंट में बने एक स्टोर में मिला। उनके मुंह पर टेप लगी थी और हाथ बंधे हुए थे। मृतक दंपति मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के रिश्तेदार रहे हैं। पुलिस पैसों के लेन.देन के चलते हुए हत्या किए जाने की बात मान कर चल रही थी। जांच के दौरान पुलिस को सुमन नाथ के मोबाइल फोन में रात 11.30 बजे की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसमें वह अपने दामाद से बात कर रही हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग में वह अपने दामाद से कह रही हैं कि नीचे महफिल सजी हुई है। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में मुठभेड के दौरान दो लोगों को दबोच लिया और घायल अवस्था में गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बैंक की पास बुक, चैक बुक, आई डी, 13000 रूपये नकद व अवैध शस्त्र आदि बरामद किए हैं। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा अभियुक्त देव शर्मा स्व0 राम किशोर शर्मा निवासी गांव सिलोली थाना महगांव जिला भिंड़ म0प्र0 को ग्राम नवादा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त देव शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अन्य तीनो वांछित अभियुक्त विशन भदौरिया, रोहित व सुभाष की तलाश में सूचना के आधार पर ए.टी.एस. गोल चक्कर के पास पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा तीनो अभियुक्तों की घेरा बन्दी की तो तीनो बदमाश बाईक छोडकर भागने लगे तथा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जबावी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पकडे गए घायल बदमाश ने अपना नाम विशन सिंह भदौरिया पुत्र लल्लू सिंह भदौरिया निवासी सैनिक कालोनी पिंटू पार्क गोला का मंदिर भिंड ग्वालियर मध्य प्रदेश बताया। मौके से फरार हुए साथियो के नाम इसने रोहित पुत्र रामवीर बाल्मिकी निवासी दातो की नगलिया इग्लास अलीगढ, सुभाष पुत्र रामाधार अहिरवार निवासी नरवारा थाना अजनर जिला महोबा बताए। इस प्रकार घटना में कुल 04 अभियुक्त संलिप्त थे। उन्होने बताया कि इन बदमाशों ने लूट के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था। फरार हुए अभियुक्तो की तलाश की जा रही है।