BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

झाडू से ही इस कीचड को साफ किए जाने का काम अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा-2022 चुनावों में करेगीः अफरोज खान एडवोकेट

 


सहारनपुर मेरठ खंड स्नातक विधान परिषद चुनावों में अपनी किस्मत आजमा चुके अफरोज खान एडवोकेट ने अब यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा



आम आदमी पार्टी गौतमबुद्धनगर जिला उपाध्यक्ष अफरोज खान एडवोकेट की ’’विजन लाइव’’ डिजिटल मीडिया के साथ खास मुलाकात




मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

------------------------------------


यूपी में इतनी गंदगी हो चुकी है कि अब झाडू चलना जरूरी हो गया है और झाडू से ही इस कीचड को साफ किए जाने का काम अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा-2022 चुनावों में करेगी। यह कहना है आम आदमी पार्टी के गौतमबुद्धनगर जिला उपाध्यक्ष अफरोज खान एडवोकेट का। सहारनपुर मेरठ खंड स्नातक विधान परिषद चुनावों में अपनी किस्मत आजमा चुके अफरोज खान एडवोकेट ने अब यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी गौतमबुद्धनगर जिला उपाध्यक्ष अफरोज खान एडवोकेट ने ’’विजन लाइव’’ डिजिटल मीडिया के साथ खास मुलाकात में कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है। पहले मोदी सरकार सीएए कानून और अब कृषि आध्यादेशों को लेकर पूरी तरह से बैकपुट पर आ गई है। केंद्र सरकार की यह विफलता अब छुपाए नही छिप रही है। उन्होंने कहा कि यही हाल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का है। भाजपा की योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। राज्य में न बहन बेटी सुरक्षित हैं और न ही आम आदमी सुरक्षित है। हर रोज लूट, हत्या और बलात्कार के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में ज्यादातर भाजपा के उम्मीदवार ही विजयी हुए यह सिर्फ सांठ गांठ खेल है। अफरशाही भाजपा नेताओं की सिर्फ जी हूजुरी करने में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जाति धर्म और नफरत फैला कर अपना उल्लू सीधा कर रही है। यहां सरकार को उत्तर प्रदेश के विकास से कोई मतलब नही हैं। उन्हांने कहा कि भाजपा सरकार के रहते हुए इतना विद्वेष फैल गया है कि इस गंदगी को अब आम आदमी पार्टी की झाडू ही साफ करेगी। आम आदमी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा-2022 चुनावों में पूरी मजबूती से लडते हुए इस कीचड को साफ करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में विकास का मॉडल स्थापित किया है वहां पर स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक सभी सुविधाएं प्रत्येक नागरिक को मुहैया कराई जा रही हैं। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली के विकास मॉडल को लागू करेगी।