BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

हम शिक्षित तो,घर शिक्षित,घर शिक्षित तो,जग शिक्षित कुछ यूं मनाया 2021 का सेक्टर-ईटा में चल रहे विगनिंग मिशन सेंटर में गणतंत्र दिवस समारोह

 


 



शपथ दिलाई गई कि हम शिक्षा जरुर लेगें क्योंकि----हम शिक्षित तो,घर शिक्षित,घर शिक्षित तो,जग शिक्षित

 






विज़न हेल्थ एंड एडुकेशन फाउंडेशन ने सैनेटरी पैड्स बैंक की शुरुआत कर 100  महिलाओं को  निशुल्क सेनेटरी पैड्स बांटे





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

हम शिक्षित तो,घर शिक्षित,घर शिक्षित तो,जग शिक्षित कुछ यूं मनाया 2021 का गणतंत्र दिवस समारोह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-ईटा में चल रहे विगनिंग मिशन सेंटर में। महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा के द्वारा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-ईटा में चल रहे विगनिंग मिशन सेंटर में गरीब और बेसहारा तथा कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा ने बताया कि 72 वें गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ के मौके पर झंडोत्तोलन किया गया और फिर बच्चों ने गीत और संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए और साथ ही उनकी नृत्य प्रतियोगिता कराकर उन्हें भिन्न.भिन्न पारितोषिक वितरण किए गए। बच्चों में उपहार के साथ.साथ मिठाइयां, किताबें, पेन,चॉकलेट भी बांटा गया। वहीं गणतंत्र दिवस की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी ने जलेबी के मजे लिए। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को स्कूल में पढ़ने के फायदे एवं जरूरतों के प्रति अवगत कराया तथा बच्चियों को यह शपथ दिलाई गई कि हम शिक्षा जरुर लेगें क्योंकि----हम शिक्षित तो,घर शिक्षित,घर शिक्षित तो,जग शिक्षित। इस कार्यक्रम में विज़न हेल्थ एंड एडुकेशन फाउंडेशन द्वारा सैनेटरी पैड्स बैंक की शुरुआत भी की गईं और  100  महिलाओं को  निशुल्क सेनेटरी पैड्स वितरित किया गया। साथ ही एक  कैम्प का भी  आयोजन कर महिलाओं को माहवारी के प्रति जागरूक किया गया जिसमें  माहवारी के समय महिलाओं को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज बताई गई।  विजन हेल्थ  एजुकेशन फाउंडेशन  के अध्यक्ष डा0 अजय कुमार ने बताया कि  भारत में अभी भी लगभग 75 प्रतिशत महिलाएं सैनिटरी नैपकिंस के उपयोग से वंचित है। यह महिलाओं में होने वाले 75 प्रतिशत बीमारी होने कारण है।  विजन हेल्थ  एजुकेशन फाउंडेशन उपाध्यक्ष उज्जवल ठाकुर ने बताया फॉउंडेशन ने  सैनिटरी पैड्स बैंक की शुरुआत की है जिसका मुख्य उद्देश्य है ऐसी  महिला जो सेनेटरी पैड से वंचित है उन्हें मुफ्त में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराना। सचिव साकेत शर्मा ने बताया विजन हेल्थ एजुकेशन फाउंडेशन का महिलाओं को जागरूक करने व मुफ्त सैनिटरी पैड्स वितरण का अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर श्रीमती साधना सिन्हा, विज़न हेल्थ एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डा0 अजय कुमार, उज्जवल ठाकुर, डा0 साकेत, डा0 कुमारी काजल, डा0 आरती, डा0 कृति ठाकुर, रोहित  प्रियादर्शन, अंजू पुंडीर, गीता  पुंडीर, शशि कौशिक, अंजलि सिंह, ममता शर्मा, उर्मिला  शर्मा, विद्या, सरिता चंदेल, ज्योति सिंह आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।