BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जब तक वैक्सीन नही तब तक कोरोना से बचने के लिए मॉस्क व सैनिटाइजर ही वैक्सीनः धीरेंद्र सिंह

 



जेवर विकास खंड परिसर में किसान गोष्ठी व किसान मेले का आयोजन

 



02 करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित होने वाले बाईपास मार्ग का भी शुभारंभ ग्राम चौरोली की बच्चियों से कराया

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा


जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विकास खंड परिसर में किसानों व क्षेत्रवासियों की एक गोष्ठी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोके जाने के उपायों के बारे में चर्चा की। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कृषक गोष्ठी व किसान मेले मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अभी मॉस्क ही वैक्सीन है। अगर चेहरे पर मॉस्क लगा है तो कोरोना संक्रमण आपके पास नहीं आएगा। शारीरिक दूरी का ध्यान भी रखें। मॉस्क केवल आपको ही नहीं बल्कि आपके परिवार और अन्य लोगों को भी संक्रमण से बचाएगा। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि कृषि मेला किसानों में आधुनिक खेती.बाड़ी की तकनीकी प्रचार.प्रसार का एक माध्यम होता है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा कृषक मेलों का आयोजन समय.समय पर किया जाता है, जिससे किसान यहां आकर सरकार की योजनाओं, आधुनिक कृषि के विषयों आदि की जानकारियां प्राप्त कर सकें। साथ ही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने 74 गरीब लाभार्थियों को शादी अनुदान योजना के भुगतान प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके बाद जेवर ने ग्राम चौरोली में वर्षों से चली आ रही आवागमन की दिक्कत को खत्म करते हुए 02 करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित होने वाले बाईपास मार्ग का भी शुभारंभ ग्राम चौरोली की बच्चियों से कराया।  जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम बनवारीवास में पहुंचकर ग्रामवासियों की समस्याएं जानी तथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से 10 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित होने वाली गली का भी उद्घाटन किया।