BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में साफ़ सफ़ायी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का किया धन्यवाद


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट आज एक मूर्ति टेकज़ोन 4 छोटी मिल्क गाँव  जहाँ पर कूड़े की साफ़ सफ़ायी करायी गयी, फ़्लेट ओनर्स एसोसिएशन नेफोमा पिछले दो वर्ष से प्राधिकरण से शिकायत कर रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने  कार्यवाही करते हुए गंदगी का ढेर साफ़ किया साथ ही साथ कूड़े से बंद पड़ी हुई जाम नलियाँ भी साफ़ की गयी है  गाँव की नालियों की सफ़ायी की गयी है जो काफ़ी दिनो ने बंद पड़ी हुई थी। पिछले लगातार कुछ दिनो से नेफोमा सदस्यों द्वारा अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मिलकर सर्वे करवाया गया था जिसमें अथॉरिटी के हेल्थ डिपार्टमेंट से मैनेजर नवीन जैन, प्रोजेक्ट मैनेजर यशपाल , तथा डॉक्टर उमेश चंद्र सम्मिलित थे, इस विज़िट में सोसायटी निवासियो के साथ गाँव के लोगों ने बढ़  - चढ़ कर भाग लिया था और समस्याओं को बताया था।नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि अथॉरिटी ने कार्यवाही करते हुए कूड़ा और नालियों की सफ़ायी करवायी जिसका हम लोग ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी का धन्यवाद देते है। 
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई जगह कूड़े के ढेर बने हुए थे जिसकी नेफोमा द्वारा शिकायत की जा रही थी आज प्राधिकरण द्वारा एक मूर्ति चौक पर सफाई अभियान किया गया जिससे कि मच्छर, मलेरिया बुखार आदि बीमारियों से भी निवासियों और गांव वालों को राहत मिलेगीछोटी मिलक निवासी श्याम सिंह ने बताया की गाँव के अंदर की नलियाँ आज साफ़ कर दी गयी है जिसका हम अथॉरिटी को धन्यवाद देते है ।