BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नफीस अहमद करप्शन फ्री इंडिया के ग्रेटर नोएडा के युवा जिलाध्यक्ष बने

 



 करप्शन फ्री इंडिया का गांव व सेक्टरों की समस्याओं को लेकर चल रहा अभियान जारी रहेगाः चौधरी प्रवीण भारतीय



विजन लाइव/कासना

 करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने जिला कार्यालय कासना पर संगठन का विस्तार संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में करते हुए नफीस अहमद को ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष घोषित किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि जिला कार्यालय कासना पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए ग्रेटर नोएडा निवासी नफीस अहमद को युवा प्रकोष्ठ का ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष बनाया गया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन लगातार गांव व सेक्टरों की समस्याओं को लेकर कार्य कर रहा है और जिसको लेकर संगठन लगातार कार्य करता रहेगा। इस मौके पर संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय, आलोक नागर, निशांत तिवारी,नीरज भाटी,गिरीश यादव, पुत्तन यादव,मोहम्मद मसीद,मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद शमीम, अख्तर अली, मोहम्मद अनीस और नफीस अहमद आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।