BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

रमा फाउंडेशन के अहवान पर ईदुल अजहा और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कोल्ड ड्रिंक फू्रटी बांटी



उत्तर प्रदेश पूर्व सचिव मजदूर सभा समाजवादी पार्टी/ मेरठ मंडल महासचिव मदर टैरेसा फाउंडेशन चौधरी हसरूद्दीन ने कोल्ड ड्रिंक फू्रटी वितरण अभियान को आगे बढाया


रमा फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती न्रमता नारायण

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

रमा फाउंडेशन के अहवान पर ईदुल अजहा और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पूर्व सचिव मजदूर सभा समाजवादी पार्टी/ मेरठ मंडल महासचिव मदर टैरेसा फाउंडेशन चौधरी हसरूद्दीन ने कोल्ड ड्रिंक फू्रटी बांटी। उत्तर प्रदेश पूर्व सचिव मजदूर सभा समाजवादी पार्टी/ मेरठ मंडल महासचिव मदर टैरेसा फाउंडेशन चौधरी हसरूद्दीन ने कहा कि रमा फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती न्रमता नारायण द्वारा गरीब, मजदूरों के लिए गर्मी में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गरीब,मजदूरों और भूखों को कोल्ड ड्रिंक फू्रटी बांटी जा रही है। उन्होंने कहा कि 250 एमएल की कोल्ड ड्रिंक फू्रटी का वितरण ईदुल अजहा और राखी के त्यौहार के मौके पर वितरण किया गया। अब तक कुल 1500 कोल्ड ड्रिंक फू्रटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के फेस-2, सूरजपर और बैगमुर आदि विभिन्न स्थानों पर बांटी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में जब सडक पर अथवा फुटपाथ पर खडे गरीब मजदूर को कोल्ड ड्रिंक फू्रटी का वितरण किया गया तो दिल को बडा सुकून मिलता है और वहीं इस तरह नेक कामों से परवरदिगार भी खुश होता है। रमा फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती न्रमता नारायण ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा यानी जब दीन दुखी की सेवा की जाएगी तो ईश्वर भी खुश होगा। उन्होंने कहा कि रमा फाउंडेशन के तत्वाधान में इस तरह के कार्यक्रम चलते रहते हैं कोरोना महामारी के दौरान से लेकर अब तक राशन आदि वितरण का कार्य चल रहा है। अब इस चिलचिलाती धूप में ईदुल अजहा और रक्षाबंधन के त्यौहार के उपलक्ष्य में गरीब और मजदूरों को कोल्ड ड्रिंक फू्रटी का वितरण किया जा रहा है। कोल्ड ड्रिंक फू्रटी से गरीब और मजदूर का गला तर हो जाता है तो आत्मसुख भी मिलता है।