BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर ब्लाक के आच्छेपुर गांव मे किसान एकता संघ की बैठक संपन्न

 

किसान एकता संघ का बढता हुआ परिवार


विजन लाइव/दनकौर

 किसान एकता संघ की बैठक दनकौर ब्लाक के आच्छेपुर गांव में हुई, जिसकी अध्यक्षता ठाकुर श्रीचन्द तथा संचालन मेरठ मंडल अध्यक्ष (युवा) मनोज नागर महमूदपुर ने किया। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए अनिल भाटी आच्छेपुर को सदर तहसील सचिव (युवा),शिवकुमार आच्छेपुर को ब्लाक उपाध्यक्ष युवा दनकौर ,उमेश प्रधान को ब्लाक उपाध्यक्ष दनकौर, रोहित कुमार को ब्लाक सहसचिव दनकौर व गंभीर सिंह को सदर तहसील सचिव ,ओमप्रकाश सिंह को ग्राम अध्यक्ष आच्छेपुर, श्री चन्द को ग्राम उपाध्यक्ष तथा सूरजपाल सिंह,पाली सिंह,राजकारण, अजीत सिंह,सोनू सिंह आदि को संगठन में सदस्य बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन में कार्य करने की शपथ दिलाई गईं। इस दौरान रमेश कसाना,जयबीर सिंह नागर,जगदीश शर्मा,सुभाष भाटी,दुर्गेश शर्मा,गवेन्द्र राजपूत,मनोज नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।