BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

यमुना प्राधिकरण घेराव को किसानों ने भरी हुंकार करेंगे

 

 पंचायत में कानूनी रूप से लड़ाई लड़ने के लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में लड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया

विजन लाइव/दनकौर

क्षेत्रीय किसानों की पंचायत दनकौर ब्लाक के अट्टा गुजरान में नौरग प्रधान के आवास पर सोशल डिस्टेनसिग के साथ पंचायत संपन्न हुई। पंचायत में यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसानों की समस्याओं जैसे अतिरिक्त प्रति कर, आबादी 10 परसेंट प्लॉट आदि के बारे में चर्चा हुई। इस पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को देखते हुए एक आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाए, जिसमें यमुना किसान आंदोलन के नाम से आगे की सारी तैयारियां की जाएंगी। इस आंदोलन के अंतर्गत क्षेत्र के लगभग 20 गांवों से 15.-15 लोगों की कमेटी गांवो में जाकर पूर्व में गठित कर दी गई।  की पंचायत की अध्यक्षता बाबा बलबीर सिंह इमलिया व संचालन जतन प्रधान घरबरा ने किया। पंचायत में कानूनी रूप से लड़ाई लड़ने के लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में लड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया, जो पूर्ण रूप से कानूनी कार्यवाही पर ध्यान देगी। इस पंचायत में 2 सितंबर को यमुना विकास प्राधिकरण का पैदल मार्च निकालकर घेराव करने के ऐलान के साथ.साथ प्राधिकरण द्वारा प्रशासनिक स्तर पर मुद्दों को नहीं सुलझाया गया तो यमुना विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में चल रहे समस्त विकास कार्यों को रोका जाएगा। इस मौके पर अट्टा गुजरान, औरंगपुर,दनकौर, रीलखा, जगनपुर,इमलिया, अट्टा फतेहपुर,नौरंगपुर,कनारसी, डेरीन खुबन,गुनपुरा,नवादा, महमूदपुर,अमरपुर,अच्छेजा,सालारपुर,चपरगढ आदि दर्जनभर गांव के लोग मौजूद रहे।