विजन लाइव/ग्रेटर
नोएडा
विश्वव्यापी महामारी कोविड.19
से बचाव
हेतु आर0डब्ल्यू0ए0
डेल्टा-.2 के नेतृत्व बाबू धाम ट्रस्ट
के सहयोग
से डेल्टा.2
सेक्टर के
सभी 6 ब्लाकों
को सैनिटाइजर
कराने का
कार्य व
शरीर का
तापमान चेक
करने का
कार्य शिव
मंदिर डेल्टा-2
से शुरू
कराया। आर0डब्ल्यू0ए0
डेल्टा-.2 टीम ने सभी
सेक्टरवासियों से यह अपील भी
की गई
कि सभी
सेक्टरवासी अपने.अपने मकान को
सैनिटाइजर कराना चाहते है तो
वह मकान
को अंदर
से बाहर
से सैनिटाइजर
करा सकते
है, पिछले
कई दिनो
से लगातार
सैनिटाइजर कराया जा रहा है।
सभी सेक्टरवासियों
ने बढ़
चढ़ कर
इस मुहिम
में हिस्सा
लिया। इस
मौके पर
आर0डब्ल्यू0ए0 अध्यक्ष
अजब सिंह
प्रधान, उपाध्यक्ष
मनीष भाटी
बी0डी0सी0, कोषाध्यक्ष
नीरा डागुर,अशोक तिवारी,संजय भाटी,
भोपाल एडवोकेट,प्रमोद मिश्रा,महावीर कसाना,
कंवर सिंह
भाटी,सुधीर
कसाना, रवींद्र
भाटी बोड़ाकी,उमेश भाटी
एडवोकेट, नवीन
चौधरी एडवोकेट,
ब्रजपाल विकल,
टी0के0
झा,राज
सिंह मावी,
एस0के0
सिंह, प्रकाश
चौहान, विनीत
पांडे,सुनील
गुप्ता,ठाकुर
ओमपाल भाटी,नरेंद्र भारद्वाज
आदि पदाधिकारी
और कार्यकर्तागण
उपस्थित रहे।